WB Panchayat Elections Result 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग के बाद मंगलवार (11 जुलाई) को सुबह 8 बजे से ही वोट काउंटिंग जारी है. पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में हुई हिंसा के बाद चुनावी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर बनी हुई हैं. इसी कड़ी में अब तृणमूल कांग्रेस का बयान सामने आया है. टीएमसी ने ट्वीट कर सीपीआई (एम) पर जमकर हमला बोला है और वोट काउंटिंग के दौरान हिंसा को लेकर बड़े दावे किए हैं.


टीएमसी ने ट्वीट कर सीपीआई पर साधा निशाना
तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मतगणना के दिन भी हमारे उम्मीदवारों और पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा की गई है. सीपीआई(एम) के गुंडों ने मुर्शिदाबाद के गोबिंदपुर ग्राम पंचायत से हमारे उम्मीदवार की कार पर बेरहमी से हमला किया और तोड़फोड़ करके सारी हदें पार कर दी हैं. उम्मीदवार मामोनी बीबी उस वक्त काउंटिंग हॉल की तरफ जा रही थीं. टीएमसी ने आगे लिखा कि दबंगों ने मामोनी बीबी के पति को भी काफी बेरहमी से पीटा. 






बीजेपी हिंसा के लिए टीएमसी को ठहरा रही कसूरवार 


टीएमसी ने ट्वीट करते हुए आगे लिखा कि यह स्पष्ट है कि सीपीआई इस वक्त कितनी बौखलाई हुई है. यह उनकी हताशा और हार के डर का संकेत है. इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि सीपीआई(एम) की ओर से जारी हिंसा की इस संस्कृति का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. जहां टीएमसी ने सीपीआई पर हमला बोला है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी राज्य में हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस को कसूरवार ठहरा रही है. यही वजह है कि बीजेपी ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए टीएमसी पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव में बोगस वोट डाले गए. ऐसी हिंसा न कभी देखी न सुनी. बंगाल में जितने लोग मारे गए सब प्रायोजित था. बंगाल में जितनी हत्या हुई उसमें प्रशासन शामिल है.


यह भी पढ़ें:-


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में फिर बड़े उलटफेर के संकेत, उद्धव ठाकरे के संपर्क में शिंदे गुट के कई विधायक