Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर आगामी आठ जुलाई को मतदान की तारीख सुनिश्चित की है. करीब दो दिनों बाद होने वाले इस चुनाव को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार (6 जुलाई) को एक प्रेस कांफ्रेंस की. 


टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने इस दौरान केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग केन्द्रीय चुनाव आयोग जैसा नहीं है कि सरकार के कहने पर चलेगी. टीएमसी नेता ने कहा कि बंगाल में बीजेपी 2021 में नहीं जीत पाई इसलिए दांवपेंच की हर कोशिश कर रही है. अभिषेक बनर्जी ने ईडी और सीबीआई को लेकर भी बीजेपी को घेरा है. 


बंगाल के पैसे क्यों नहीं दे रहा केंद्र- अभिषेक बनर्जी
टीएमसी नेता ने कहा कि ईडी से लेकर सीबीआई कर लिया, अब ये बताएं कि केन्द्र बंगाल के पैसे क्यों नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा, 'हम जल्द ही बड़े आंदोलन की तरफ जा रहे हैं, बंगाल हार गई है बीजेपी इसलिए बंगाल से बदला ले रही है.'


अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ने बड़ी ही सादगी से सौजन्य साक्षात्कार किए हैं लेकिन कोई फायदा नहीं. उन्होंने कहा कि बंगाल में अब तक 186 सेन्ट्रल टीमें आई हैं.


अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी नेताओं को चैलेंज करते हुए कहा, 'दिलीप, शुभेंदु, शुकांतो से कहूंगा कि चैलेंज दे रहा हूं तीनों में से एक मेरे साथ बैठकर चर्चा करे कि कब 100 दिन के पैसे, आवास योजना के पैसे दिए?


उन्होंने कहा कि बंगाल के पैसों को ले जाकर सेंट्रल विस्टा बना रहे, विमान खरीद रहे. बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बंगाल से 2,60,000 करोड़ जीएसटी और 3,20,000 करोड़ (इस वित्तीय वर्ष सहित) की राशि छीन ली है. जबकि उन्होंने विभिन्न मदों में धनराशि रोक रखी है. 


'अमरीका से सेना ले आइए न'
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव में अब तक इतने लोगों ने कभी नॉमिनेशन फाइल नहीं किया. उन्होंने कहा, '2 लाख 36 हजार में से 1 लाख 56 हजार नॉमिनेशन विरोधियों के हैं.'


टीएमसी नेता ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, 'हर बूथ के बाहर केन्द्रीय बल लगाइए, हमारे लिए अच्छा ही होगा… जिस-जिस चुनाव में केन्द्रीय बल आया टीएमसी चुनाव जीती है.'  उन्होंने कहा, 'अमरीका से सेना ले आइए न, फर्क नहीं पड़ेगा…' 


ये भी पढ़ें- Bengal Panchayat Polls 2023: पंचायत चुनाव में मतदान से पहले ममता बनर्जी की टीमएसी को झटका, ओपिनियन पोल सर्वे रिजल्ट ने बढ़ाई टेंशन