WB Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद मंगलवार (11 जुलाई) को वोट काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरूआती 2 घंटों के रुझानों की बात की जाए तो टीएमसी ग्राम पंचायत और जिला परिषद सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी, कांग्रेस और अन्य पार्टियां कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही हैं. 



  • ग्राम पंचायत सीटों पर टीएमसी 445 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं बीजेपी को 21 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को अभी तक कोई भी सीट हासिल नहीं हुई है.

  • पंचायत समिति में टीएमसी 136 सीटों की बढ़त के साथ आगे चल रही है तो वहीं बीजेपी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को अभी तक कोई सीट नहीं मिली है.

  • इसके अलावा जिला परिषद में टीएमसी 17 सीटों की बढ़त के साथ आगे चल रही है तो वहीं बीजेपी कांग्रेस और अन्य पार्टियां इसमें दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही हैं


इन जिलों में टीएमसी चल रही आगे



  • रुझानों के मुताबिक, पश्चिम मेदिनीपुर जिले में टीएमसी 185 पंचायत सीटों में 73 सीटों की बढ़त से टीएमसी आगे चल रही है. वहीं बीजेपी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को अभी तक कोई भी सीट हासिल नहीं हुई है.

  • पूर्व बर्धमान में टीएमसी 215 ग्राम पंचायत सीटों में 43 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों का अभी तक कोई खाता नहीं खुला है.

  • इसके अलावा हावड़ा में टीएमसी 157 पंचायत सीटों में 29 सीटों पर आगे चल रही है और यहां भी बीजेपी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक पार्टियों का कोई नामो-निशान नहीं है.

  • बंकुरा ग्राम पंचायत में टीएमसी 190 सीटों में से 37 सीटों पर आगे चल रही है तो यहां पर भी अन्य पार्टियों को कोई सीट नहीं मिली है.


यह भी पढ़ें:-


अमित शाह से मिले राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई तो नीतीश हो गए फायर; बड़ा सवाल- हरिवंश पर चुप क्यों हैं?