Bengal Panchayat Polls: बंगाल में इलेक्शन टीम की किट में कार्बोलिक एसिड क्यों, जानिए वजह
Bengal Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है. आठ जुलाई को मतदान है.
![Bengal Panchayat Polls: बंगाल में इलेक्शन टीम की किट में कार्बोलिक एसिड क्यों, जानिए वजह West Bengal Panchayat Elections 2023 Why is carbolic acid in the kit of voting parties know the reason Bengal Panchayat Polls: बंगाल में इलेक्शन टीम की किट में कार्बोलिक एसिड क्यों, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/e618437d9ef847300585ede15c21f18b1688636811354694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WB Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल में दो दिनों बाद 8 जुलाई को एक ही चरण में पंचायत चुनाव होना है, जिसकी तैयारी राजनीतिक पार्टियों के साथ चुनाव आयोग की तरफ से जोर शोर से की जा रही है. वहीं इस बार चुनाव आयोग से मिलने वाली किट में एक असामान्य वस्तु रखा गया है, यह वस्तु कार्बोलिक एसिड है.
हर एक चुनाव में चुनाव आयोग एक किट जिला मजिस्ट्रेटों को भेजती है, जिसे फिर मतदान दलों को सौंपी जाती है. इस किट में कई सामग्रियों के साथ में मतपेटियों, मतपत्रों और अमिट स्याही जैसी अनिवार्य वस्तुएं शामिल रहती हैं, लेकिन इस बार इन लिस्टों में कार्बोलिक एसिड भी रखा गया है. यह एक कीटाणुनाशक रसायन है.
कार्बोलिक एसिड शामिल करने की वजह
मतदान दलों को दिए जाने वाले इस किट में शामिल कार्बोलिक एसिड स्टेशनरी के पैकेट का हिस्सा है जिसमें चार मोमबत्तियां, माचिस की डिब्बियां और एक टॉर्च शामिल है. चुनाव आयोग ने कई कारणों और मानसून की शुरुआत को देखते हुए इस बार इसे पैकेट में शामिल किया है.
मानसून का सीजन स्टार्ट हो गया है, और बंगाल के ग्रामीण ईलाकों में सांप की समस्या कुछ ज्यादा ही रहती है ऐसे में राज्य के कई हिस्सों में सांप का काटना आम बात है. इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने किट में कार्बोलिक एसिड को शामिल किया है. ये एसिड एक प्रसिद्ध सांप प्रतिरोधी रसायन है. इस एसिड से उत्पन्न गंध से सांप अपना रास्ता बदलने पर मजबूर हो जाता है.
सांप काटने की घटना मानसून में ज्यादा
आपने देखा होगा कि ग्रामीण इलाकों में सांपों को दूर रखने के लिए कार्बोलिक एसिड का इस्तेमाल करना आम बात है. बंगाल में 8 जुलाई को मतदान होना है और मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार हैं. साथ ही राज्य में सांप काटने की ज्यादातर घटनाएं जून और अगस्त महीने में ही होती हैं.
बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला पंचायत की सीटों के लिए चुनाव होगा. जिसमें ग्राम पंचायतों की कुल 62 हजार 404 सीटें, पंचायत समिति की 9 हजार 498 सीटें हैं. इसके अलावा जिला परिषदों में कुल 928 सीटें हैं. कुल मिलाकर पंचायत चुनाव में 72 हजार 830 सीटें हैं जिसपर चुनाव होने हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)