WB Panchayat Elections Result 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार (11 जुलाई) को सुबह 8 बजे से वोटों काउंटिंग जारी है. वहीं बंगाल के डॉयमंड हार्बर में फकीरचंद कॉलेज के सामने बम फेंके जाने की घटना के बाद बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि टीएमसी के गुंडे काउंटिंग एजेंट और उम्मीदवारों के काम में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं. काउंटिंग एजेंट को डराया जा रहा है और उन्हें बेरहमी से पीटा जा रहा है. 


बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने किया ट्वीट
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि काउंटिंग डे पर भी डायमंड हार्बर में बवाल हो रहा है. अन्य विपक्षी राजनीतिक दलों को काउंटिंग हॉल में प्रवेश करने से रोक दिया गया है. उन्हें 1-2 किलोमीटर दूर से ही कार्यक्रम स्थल की ओर जाने से रोका जा रहा है. इतना ही नहीं काउंटिंग एजेंट को डराने के लिए बम भी फेंके जा रहे हैं. उन्हें बेरहमी से पीटा जा रहा है, यहां तक ​​कि उनका अपहरण भी किया जा रहा है.






'इन जगहों पर काउंटिंग एजेंट को जाने से रोका'-सुवेंदु अधिकारी
अपने ट्वीट में सुवेंदु ने अलग-अलग जगहों के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि डायमंड हार्बर में फकीर चंद कॉलेज में काउंटिंग एजेंट और उम्मीदवार प्रवेश नहीं कर पाए हैं. इसके अलावा केशपुर कॉलेज, गलसी, कटवा, अमता, बगनान, बाराबनी, किरनाहर और कई अन्य स्थानों पर मतगणना केंद्र पर जाने से रोक लगाई गई है.


'मतगणना प्रक्रिया रोक देनी चाहिए'
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि राज्य चुनाव आयोग को मतगणना प्रक्रिया रोक देनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी विपक्षी मतगणना एजेंट और उम्मीदवार बिना किसी बाधा के मतगणना केंद्रों तक पहुंच सकें. उन्होंने आगे कहा कि जब तक वो आयोजन स्थल पर न पहुंचे तब तक मतगणना की प्रक्रिया भी शुरू न की जाए. 


यह भी पढ़ें:-


Rajasthan Elections: पदाधिकारियों के जरिए मेवाड़ की 28 सीटों को साधने में जुटी कांग्रेस, इन नेताओं के भाई और बेटे को सौंपी कमान