West Bengal Panchayat Elections Results 2023: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जमकर आलोचना की. साहा ने राज्य सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि वे पहले सीखें कि लोकतंत्र क्या है और कैसे स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराया जाता है.


ANI के अनुसार, माणिक साहा ने यह बात जुलाई बाड़ी में एक संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए की. उन्होंने इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी नेताओं से त्रिपुरा आने का भी आह्वान किया. कहा कि वे यहां आकर देखें कि कैसे शांतिपूर्ण चुनाव कराए जा सकते हैं.


'हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने में विश्वास करते हैं'
सीएम माणिक साहा इस दौरान अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को टीएमसी समर्थकों तक पहुंचने और उन्हें पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बारे में बताने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "आपके लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के घर जाएं और उन्हें पश्चिम बंगाल में हुई दुखद घटनाओं से अवगत कराएं. 


साहा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान लगभग 18 लोगों की जान चली गई. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को त्रिपुरा में लोकतंत्र के वास्तविक सार को समझने के लिए यहां आना चाहिए. सीएम साहा ने कहा, ''हम गुंडागर्दी का सहारा लिए बिना शांतिपूर्ण चुनाव कराने में विश्वास करते हैं.'' साहा ने चुनाव के दौरान हुई हिंसा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की. 


2023 विधानसभा चुनाव का दिया हवाला
माणिक साहा ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा, बंगाल में हिंसा का इतिहास आम लोगों को निशाना बनाने से आगे तक फैला है. इस हिंसा में उनकी अपनी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं. हमने अतीत में मानव जीवन के प्रति उनकी उपेक्षा देखी है जब उन्होंने निर्दोषो और हमारी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया था.


उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को यह सीखने के लिए त्रिपुरा आना चाहिए कि चुनाव कैसे शांतिपूर्ण तरीके से कराए जा सकते हैं." साहा ने राज्य के 2023 विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि त्रिपुरा ने बिना किसी हिंसा और बाधा के चुनाव कर एक मिसाल कायम की है. 


ये भी पढ़ें-


WB Panchayat Polls: पश्चिम बंगाल के 20 बूथों पर फिर से होगी वोटिंग, काउंटिंग के दौरान हुई थी हिंसा