West Bengal Panchayat Elections Violence: पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर अब राजनीति गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार (8 जुलाई) को मतदान के दौरान हुई हिंसक झड़पों के लिए टीएमसी की कड़ी आलोचना की.
इतना ही नहीं बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आलोचना की और सवाल किया कि क्या उन्हें ऐसी घटनाएं स्वीकार्य लगती हैं, क्योंकि उनकी पार्टी ने हाल ही में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए टीएमसी के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है.
स्मृति ईरानी ने की कांग्रेस की आलोचना
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल में मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, ''जिस तरह से लोग पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में लोकतंत्र की हत्या देख रहे हैं. लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का दावा करने के लिए मार दिया जा रहा है, कांग्रेस उसी टीएमसी से हाथ मिला रही है.”
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा, "गांधी परिवार के लिए उनसे हाथ मिलाना स्वीकार्य है जो पश्चिम बंगाल में तबाही मचा रहे हैं? क्या राहुल गांधी को मौत का यह खेल स्वीकार है?''
कई जिलों में हुई हिंसा
बता दें कि, बंगाल के ग्रामीण चुनावों में हुई हिंसा में कम से कम 13 से 14 लोग मारे गए, दर्जनों लोग घायल हो गए और कई पोलिंग बूथों पर हमले भी हुए. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, उत्तर 24 परगना और मालदा सहित कई जिलों में भारी हिंसा देखी गई और इन जिलों के कई गांवों में मतपेटियों को भी तोड़ दिया गया.
अमित शाह और जेपी नड्डा की हिंसा पर नजर
गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा की घटनाओं को लेकर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार से भी बात की. उन्होंने हिंसा और कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी ली. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हिंसा पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेताओं से बात की.
ये भी पढ़ें: