West Bengal Panchayat Elections Results 2023: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शनिवार (15 जुलाई) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राज्य के पंचायत चुनाव पर दिए उनके टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. टीएमसी ने गृहमंत्री के टिप्पणी को स्वादविहीन और असंवेदनसील करार दिया है. पार्टी ने हिंसाग्रस्त मणिपुर में शांति बहाल करने के गृह मंत्रालय के कार्य को लेकर भी आश्चर्य जाहिर की है. 


टीएमसी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा, हिंसा में मरने वालों के परिजनों के प्रति दुखी और करुणा दिखाने के बजाय बीजेपी नेता वोट प्रतिशत पर खुश हो रहे है.


बता दें कि इससे एक दिन पहले 14 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा था कि खून-खराबा करने वाली हिंसा भी बीजेपी को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकी. पिछले चुनाव की तुलना में बीजेपी को लगभग दोगुनी सीटें मिली है. 


'आप मणिपुर में क्या कर रहे है?'
गृहमंत्री अमित शाह के इस कथन पर पलटवार करते हुए टीएमसी नेता ने कहा, 'गृह मंत्री अमित शाह जी आपने कितना अनुचित, असंवेदनशील बयान दिया है. आप कितना नीचे गिर सकते हैं? गृह मंत्री होने के नाते आप पर लोगों की रक्षा करने और देश में शांति स्थापित करने की जिम्मेदारी है. इस समय  परिवारों के प्रति संवेदना दिखाने के बजाय आप फर्जी वोट प्रतिशत की राजनीति पर इतरा रहे हैं.'






टीएमसी नेता ने कहा कि यह भी खराब नहीं होगा कि ये पतिशत भी अप्रयाप्त है. आपकी पार्टी का वोट फीसदी नीचे गया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने एक बार फिर बीजेपी को नकार दिया है. उन्होंने पुछा कि आप मणिपुर में क्या कर रहे है? जम्मू-कश्मीर के बारे में क्या कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि शालीनता और मानवता जैसे दोनों शब्द गृहमंत्री के शब्दकोश में आती ही नहीं है. 


बीजेपी ने भी किया पलटवार
टीएमसी ने दावा किया है कि भगवा पार्टी फेयर तरिके से चुनाव लड़ने में नाकाम हो गई है. इसलिए इसने सत्तारूध पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हिंसा करने का आरोप लगा रही है. वहीं सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद से 19 लोगों की जान गई है जिसमें अधिकतर टीएमसी कार्यकर्ता थे. हालांकि पुलिस के आंकड़ो के मुतबिक राज्य में चुनावी हिंसा में मरने वाले की संख्या 38 है, जिसमें करीब 60 फीसदी लोग टीएमसी पार्टी से थे. 


पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ टीएमसी का यह रवैया सच सामने आने पर हताशा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि पूरा देश पंचायत चुनाव के दौरान टीएमसी की ओर से की गई हिंसा और अराजकता देखी है, जो चुनाव खत्म होने के बाद भी जारी है.


ये भी पढ़ें-


WB Panchayat Elections 2023: 'हम बिना गुंडागर्दी के शांतिपूर्ण चुनाव पर विश्वास करते हैं,' त्रिपुरा CM का ममता बनर्जी पर वार