UP Assembly Elections 2022: विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता बनाए रखने के लिए BJP को आज घोषणापत्र जारी करना था, लेकिन स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की वजह से ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. एबीपी न्यूज़ के पास बीजेपी के घोषणापत्र की बड़ी जानकारी मौजूद है. जानिए क्या-क्या घोषणाएं की जा सकती हैं.


लता जी को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यक्रम रद्द


गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज दो मिनट का मौन रखकर घोषणापत्र के कार्यक्रम को रद्द कर दिया.






यूपी बीजेपी संकल्प पत्र में बड़ी घोषणाएं होने जा रही है, उनमें किसान सम्मान निधि को सीमांत और छोटे किसानों के लिए दोगुना किया जाएगा. कॉलेज जाने वाली छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को स्कूटी दी जाएगी. साथ ही छात्रों को लेपटॉप दिया जाएगा. वहीं, उज्ज्वला स्कीम के तहत तीन मुफ़्त सिलेंडर हर साल दिए जाएंगे, इसका खर्चा राज्य सरकार उठाएगी.


रोजगार और किसानों पर फोकस


इसके अतिरिक्त मथुरा कृष्ण जन्मभूमि के जीर्णोद्धार का वायदा भी इस घोषणा पूरा में किया जाएगा. बीजेपी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घोषणा-पत्र में शिक्षा के साथ युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर फोकस किया जाएगा, किसानों की आय दोगुना करने किसानों को कृषि से जुड़े मामलों में रियायत देने जैसे मामलों को शामिल किया जा सकता है. बीजेपी महिलाओं को रोजगार स्वरोजगार के साथ सुरक्षा और सम्मान से जुड़ी घोषणा कर सकती है. इसके अलावा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों को भी घोषणा पत्र में शामिल किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें-


वक़्त के सितम, कम हसीं नहीं, आज हैं यहां, कल कहीं नहीं- ज़हर दिए जाने पर भी चुप रहीं थीं लता दीदी


Name The Star: फोटो में गोद में दिख रहे इस बच्चे के निधन की खबर सुन टूट गईं थीं Lata Mangeshkar, पहचाना क्या ?