UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिये आज शाम प्रचार अभियान थम जाएगा. ऐसे में एबीपी न्यूज की टीम फिरोजाबाद पहुंची और वहां पर उसने चूड़ी कारोबारियों से बातचीत की है. फिरोजाबाद की खास बात ये है की पूरे भारत में चूड़ी उद्योग सिर्फ फिरोजाबाद में ही है.


चुनावो के इस मौसम में एक चूड़ी व्यवसायी संदीप जैन ने इस व्यवसाय में कोविड की वजह से आ रही परेशानियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पिछले सालों में कोरोना की वजह से चूड़ी की बिक्री में बहुत बड़ा फर्क आया है क्योंकि मुख्यतः शादी में ही चूड़ियां ज्यादा बिकती हैं जोकि कोरोना की वजह से बंद है.


कच्चा माल काफी महंगा हो गया है


चूड़ी बनाने के लिये कच्चा माल इतना महंगा हो गया है, गैस इतनी महंगी हो गयी है जिसकी वजह से उत्पादन और लागत बहुत बढ़ गये हैं. इसलिये चूड़ी बेचने में बहुत दिक्कत आ रही है. चूड़ी उद्योग वेंटिलेटर पर चल रहा है. कच्चे माल की खरीद में बड़ा अंतर आया है. लेकिन अभी सरकार ने गैस के दामों में 25% बढ़ोतरी कर दी है. यहां पर गैस बहुत महंगी पड़ रही है जो कि चूड़ी उद्योग के लिए न्याय संगत नहीं है.


गैस के दामों में भी हुई है बढ़ोतरी


कच्चे माल की खरीद में बड़ा अंतर आया है. लेकिन अभी सरकार ने गैस के दामों में 25% बढ़ोतरी कर दी है. यहां पर गैस बहुत महंगी पड़ रही है जो कि चूड़ी उद्योग के लिए न्याय संगत नहीं है. फिरोजाबाद में करीब 10 लाख लोग इस उद्योग से जुड़े हुए हैं. फिरोजाबाद में इस बार भी चुनाव का प्रमुख मुद्दा सिर्फ चूड़ियां ही हैं. व्यापार की स्थिति ऐसी है कि पहले 100 से अधिक फैक्ट्रियां चलती थीं और अब यह घटकर 15 हो गई हैं. 


गौरतलब है कि पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा. यूपी विधानसभा में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं.  देश में यूपी समेत अन्य चार राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. यूपी में अगला चुनावी रिजल्ट 10 मार्च को आयेगा. 


सुनील जाखड़ के सक्रिय राजनीति से संन्यास के बाद के कितनी बढ़ेगी कांग्रेस की मुश्किलें? हिन्दू वोटर का पंजाब में कितना असर?


'सुनो योगी-सुनो केजरीवाल', पीएम मोदी के लोकसभा में बयान के बाद आधी रात दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच ट्विटर वॉर