Gujarat Exit Poll 2022: गुजरात के किस एग्जिट पोल में बीजेपी को मिल रही सबसे ज्यादा सीटें? जानें
Gujarat Assembly Election Exit Polls 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं. उससे पहले एग्जिट पोल्स के नतीजे आए हैं. इनमें बीजेपी एक बार फिर वापसी कर रही है.
Gujarat Exit Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव 5, दिसंबर 2022 को संपन्न हो गया. अब सभी की निगाहें इसके नतीजों पर लगी हैं जो 8 दिसंबर को आने वाले हैं. गुजरात में बीजेपी कई दशकों से सत्ता पर काबिज है, तो ऐसे में बीजेपी अपने इतिहास को दोहराना की उम्मीद के साथ राज्य में एक बार फिर कमल के फूल को खिलते हुए देखना चाहेगी. चुनाव नतीजों से पहले जो एग्जिट पोल्स आए हैं उन सभी में एक ही बात सामने आ रही है कि यहां एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी लहर दिख रही है.
कहने का मतलब ये है कि अब तक जितने भी एग्जिट पोल्स के नतीजे आए हैं, उनमें सीधे-सीधे बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. फाइनल रिजल्ट तो 8 दिसंबर को आएगा. अगर इन एग्जिट पोल्स के नतीजों की बात करें तो गुजरात में एबीपी सी-वोटर के जो नतीजे सामने आए उसमें बीजेपी सत्ता में वापसी करते हुए दिख रही है. एबीपी सी-वोटर ने गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 128 से 140 सीटें मिलने का अनुमान लगाया. अब हम यहां बात कर रहे हैं कि किस एग्जिट पोल में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं.
इस एग्जिट पोल में मिलीं बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें
अब यहां पोल ऑफ एग्जिट पोल्स की बात करते हैं तो सबसे ज्यादा सीटें न्यूज-24 चाणक्य के एग्जिट पोल में दिखाई जा रही हैं. इस एग्जिट पोल में बीजेपी को पूरी 150 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. उसके बाद, आज तक-एक्सिस माय इंडिया ने दी हैं. इस एग्जिट पोल में बीजेपी को 129-151 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. तो वहीं एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में 128-140 सीटों का. इसके अलावा इंडिया टीवी-मैटराइज ने 112-121 सीटों का अनुमान लगाया है.
- न्यूज-24 चाणक्य- 150
- आज तक-एक्सिस माय इंडिया- 129-151
- एबीपी-सी वोटर-128-140
- इंडिया टीवी-मैटराइज- 112-121
इन सब के बीच, एक चीज कॉमन ये है कि गुजरात में बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है. फाइनल रिजल्ट तो 8 दिसंबर को तय होगा लेकिन एक हद तक अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनने वाली है.