हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान को एक महीने से भी कम वक्त रह गया है. बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इन सबके बीच 90 सीटों वाले हरियाणा के लिए बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी. इस लिस्ट में एक नाम सबको चौंका रहा है. दरअसल, बीजेपी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सीट गढ़ी सांपला-किलोई पर मंजू हुड्डा को उम्मीदवार बनाया है. मंजू हुड्डा गैंगस्टर की पत्नी हैं.


बीजेपी की लिस्ट आने के बाद से मंजू हुड्डा चर्चा में हैं. उनके पति का नाम राजेश है. राजेश रोहतक का नामी गैंगस्टर है. मंजू गुरुग्राम की रहने वाली हैं. उनके पिता प्रदीप यादव पुलिस में डीएसपी रहे हैं. मंजू हुड्डा रोहतक जिला परिषद चेयरमैन हैं. वे 2022 में इस पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुई थीं. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.


टिकट मिलने के बाद क्या बोलीं मंजू हुड्डा?


टिकट मिलने के बाद मंजू ने भूपेंद्र हुड्डा को पिता तुल्य बताया. उन्हें कहा कि वे हुड्डा से आशीर्वाद भी लेंगे जाएंगी.उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मंजू ने कहा, मेरे पास मेरी मेहनत, लोगों का साथ और मेरा विश्वास है. मेरा कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है. 


कौन हैं मंजू हुड्डा?


मंजू हु्ड्डा ने कहा, मेरे पति ने किसी के साथ कोई बुरा नहीं किया है. अगर जनता उन्हें जानेंगी तो पता लगेगा कि उनके बारे में जो सुना है, उससे वे अलग हैं. मंजू हुड्डा के पति राजेश उर्फ सरकारी रोहतक का नामी गैंगस्टर है. उसके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और लूट के दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ये मामले राजस्थान, यूपी और हरियाणा में दर्ज हैं. 


मंजू बताती हैं कि उन्होंने राजनीति में एंट्री अपने पति राजेश के कहने पर ही ली. पिता के बाद अपने पति से बहुत कुछ सीखा. उन्होंने बतााय कि पार्टी से उनसे सिर्फ इतना कहा है कि वे धरातल पर लोगों के लिए मेहनत करें. 


भूपेंद्र हुड्डा फिर लड़ सकते हैं चुनाव

भूपेंद्र हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई से फिर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, पार्टी ने अभी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. हुड्डा इस सीट से मौजूदा विधायक भी हैं. वे यहां से 2000 में पहली बार विधायक चुने गए थे.