Rajasthan First Chief Minister: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के लिए भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान करके सभी को चौंका दिया. भजनलाल ने कई धुरंधरों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी. यहां सीएम की रेस में वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ, किरोड़ी लाल मीणा, सीपी जोशी और कई अन्य नाम शामिल थे. इनमें से दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाया गया है, जबकि बाकी कुर्सी की दौड़ में बहुत पीछे छूट गए.


भजनलाल शर्मा जल्द ही शपथ लेकर सीएम का कार्यभार संभाल लेंगे. वह राजस्थान के 26वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले राज्य ने 25 मुख्यमंत्री देखे हैं. यहां हम आपको बताएंगे राजस्थान के पहले सीएम से लेकर 26वें तक का पूरा सफर. साथ ही जानेंगे कि कौन एक से ज्यादा बार सीएम बना.


ये है राजस्थान के सीएम का क्रम


1. हीरालाल शास्त्री - हीरालाल शास्त्री राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री थे. वह 7 अप्रैल 1949 से लेकर 6 जनवरी 1951 तक सीएम रहे. इस तरह सीएम के रूप में इनका कार्यकाल 1 साल 274 दिनों का रहा था.


2. सी.एस. वेंकटचार्य - सीएस वेंकटचार्य 6 जनवरी 1951 से लेकर 25 अप्रैल 1951 तक ही मुख्यमंत्री रहे. इनका कार्यकाल बहुत छोटा रहा. वह 110 दिन तक ही सीएम रहे.


3. जय नारायण व्यास - जय नारायण व्यास 26 अप्रैल 1951 से 3 मार्च 1952 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे. इनका कार्यकाल 312 दिन का रहा.


4. टिका राम पालीवाल - टिका राम पालीवाल 3 मार्च 1952 से 31 अक्टूबर 1952 तक राजस्थान के सीएम रहे. 243 दिनों तक टिका राम सीएम बने रहे.


5. जय नारायण व्यास - आजादी के बाद हुए पहले चुनाव के बाद जय नारायण व्यास ने राजस्थान के पांचवें सीएम के रूप में पदभार संभाला. वह 1 नवंबर 1952 से 12 नवंबर 1954 तक सीएम रहे.


6. मोहन लाल सुखाड़िया - मोहन लाल सुखाड़िया जय नारायण व्यास के बाद सीएम बने. इन्होंने 13 नवंबर 1954 से लेकर 11 अप्रैल 1957 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद संभाला.


7. मोहन लाल सुखाड़िया - आजादी के बाद हुए दूसरे चुनाव के बाद एक बार फिर मोहन लाल सुखाड़िया को राजस्थान का मुख्यमंत्री चुना गया. वह 11 अप्रैल 1957 से लेकर 11 मार्च 1962 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे.


8. मोहन लाल सुखाड़िया - आजादी के बाद हुए तीसरे चुनाव के बाद भी मोहन लाल सुखाड़िया को ही प्रदेश का सीएम बनाया गया. वह 12 मार्च 1962 से 13 मार्च 1967 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे.


9. मोहन लाल सुखाड़िया - 13 मार्च 1967 से लेकर 26 अप्रैल 1967 तक राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू रहा. इसके बाद हुए चुनाव के नतीजों के बाद एक बार फिर से मोहन लाल सुखाड़िया को राजस्थान का सीएम बनाया गया. वह 26 अप्रैल 1967 से लेकर 9 जुलाई 1971 तक मुख्यमंत्री बने रहे.


10. बरकतुल्ला खान - 9 जुलाई 1971 से लेकर 11 अक्टूबर 1973 तक बरकतुल्ला खान राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे.


11. हरि देव जोशी - बरकतुल्ला खान के बाद हरि देव जोशी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद संभाला. वह 11 अक्टूबर 1973 से 29 अप्रैल 1977 तक सीएम रहे.


12. भैरों सिंह शेखावत - 29 अप्रैल 1977 से लेकर 22 जून 1977 तक प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू रहा. इसके बाद हुए चुनाव में जनता पार्टी की सरकार बनी और भैरों सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री बनाया गया. वह 22 जून 1977 से लेकर 16 फरवरी 1980 तक मुख्यमंत्री बने रहे.


13. जगन्नाथ पहाड़िया - 6 जून 1980 से 14 जुलाई 1981 तक कांग्रेस के जगन्नाथ पहाड़िया राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे.


14. शिव चरण माथुर - पहाड़िया के बाद प्रदेश की कमान शिव चरण माथुर के हाथों में आई. वह 14 जुलाई 1981 से लेकर 23 फरवरी 1985 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे.


15. हीरा लाल देवपुरा - हीरा लाल देवपुरा ने 23 फरवरी 1985 से 10 मार्च 1985 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद संभाला.


16. हरि देव जोशी - 10 मार्च 1985 से लेकर 20 जनवरी 1988 तक हरि देव जोशी राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे. 


17. शिव चरण माथुर - 20 जनवरी 1988 को शिव चरण माथुर एक बार फिर राजस्थान के सीएम बने. उन्होंने इस टर्म में 4 दिसंबर 1989 तक सीएम पद संभाला.


18. हरि देव जोशी -  हरि देव जोशी 4 दिसंबर 1989 से लेकर 4 मार्च 1990 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री बने रहे.


19. भैरों सिंह शेखावत - जनता पार्टी के बाद इस बार भैरों सिंह शेखावत बीजेपी की तरफ से 4 मार्च 1990 से 15 दिसंबर 1992 तक राजस्थान के सीएम रहे. 


20. भैरों सिंह शेखावत - भौरों सिंह शेखावत तीसरी बार 4 दिसंबर 1993 को राजस्थान के मुख्यमंत्री बने. वह 1 दिसंबर 1998 तक सीएम रहे.


21. अशोक गहलोत - कांग्रेस के अशोक गहलोत 1 दिसंबर 1998 से लेकर 8 दिसंबर 2003 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे.


22. वसुंधरा राजे -  भारतीय जनता पार्टी की वसुंधरा राजे 8 दिसंबर 2003 को राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं. वह 12 दिसंबर 2008 तक इस पद पर रहीं.


23. अशोक गहलोत - वसुंधरा राजे को हराकर अशोक गहलोत एक बार फिर 12 दिसंबर 2008 को सीएम बने. वह 13 दिसंबर 2013 तक मुख्यमंत्री रहे.


24. वसुंधरा राजे - वसुंधरा राजे दूसरी बार 13 दिसंबर 2013 को सीएम बनीं. वह इस पद पर 17 दिसंबर 2018 तक बनी रहीं.


25. अशोक गहलोत - अशोक गहलोत 17 दिसंबर 2018 से लेकर 13 दिसंबर 2023 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे.


 


ये भी पढ़ें


Mutual Fund Taxation: म्यूचुअल फंड से आप भी करते हैं कमाई? जानिए भारत में कैसे लगता है इस इनकम पर टैक्स!