अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बीजेपी की सरकार 2019 लोकसभा चुनाव में सत्ता में फिर से आएगी. पीएम मोदी ने अहमदाबाद में स्थित जसपुर में पाटीदार समुदाय की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "चिंता मत कीजिए. मैं 2019 में वापसी कर रहा हूं, इसलिए अगर आपको केंद्र सरकार से कुछ चाहिए तो आप मुझे बोल सकते हैं."
पीएम मोदी अहमदाबाद के बाहरी इलाके में समुदाय के 1000 करोड़ रुपये के उमिया माता मंदिर परिसर की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उमिया माता फाउंडेशन के न्यासियों को उनकी परियोजना के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, "अगर आपको इसके लिए कुछ चाहिए, नई दिल्ली में मेरा घर आपका है, और चिंता मत कीजिए मैं 2019 चुनाव के बाद भी रहूंगा."
पीएम बोले- काश राफेल होता तो हमारा एक भी नहीं जाता और उनका एक भी नहीं बचता
पीएम मोदी ने आज गुजरात के जामनगर में कहा कि एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले सेना पर विश्वास क्यों नहीं करते? प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को राफेल से जोड़ा. पीएम मोदी ने कहा कि राफेल होता तो उनका एक भी नहीं बचता, हमारा एक भी नहीं जाता.
प्रधानमंत्री ने कहा, "आतंकवाद के मर्ज का इलाज होना चाहिए, बीमारी पड़ोस में है इसलिए इलाज हो रहा है. देश की सेना पर सवाल किया जा रहा है, देश की सेना जो कह रही है उस पर सबको यकीन करना होगा.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''ना समझ लोग राफेल पर सवाल उठा रहे है, मैं आपको कह रहा हूं कि अगर राफेल होता तो अपना एक भी नहीं जाता और उनका एक भी नहीं बचता.''
यह भी पढ़ें-
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बड़ी खबर, चीन ने कहा- हम मध्यस्थता करने को तैयार
कोच्चि को कराची बोल गए पीएम मोदी, फिर कहा- इन दिनों दिमाग में पाकिस्तान ही रहता है
एयर स्ट्राइक: वायुसेना चीफ बीएस धनोवा बोले- हम टारगेट हिट करते हैं, लाशें नहीं गिनते
जानिए- मुर्तजा अली को जिन्होंने पुलवामा शहीदों के परिवार को बड़ी रकम देने की घोषणा की?
वीडियो देखें-