क्या उत्तर प्रदेश में बनेगी बीजेपी की सरकार? जानें एग्जिट पोल पर क्या बोले जयंत चौधरी
उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल पर राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, 'पता नहीं कहां से इनको ये डेटा मिलता है.'
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आ रहे हैं लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी सरकार एक बार फिर सत्ता बनाते दिख रही है. वहीं, एग्जिट पोल पर बात करते हुए राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने नतीजों को गलत ठहराते हुए कहा कि, "पता नहीं कहां से इनको ये डेटा मिलता है."
जंयत चौधरी ने कहा, "जब तक ईवीएम खुल नहीं जाता किसी को नतीजो का पता नहीं चलता. एग्जिट पोल की खास प्रक्रिया होती है. मैंने पोलिंग बूथ पर इन एग्जिट पोल के डेटा को इक्कठा करने वाले किसी व्यक्ति को नहीं देखा है." जंयत ने आगे कहा, "पता नहीं इनको ये डेटा कहां से मिलता है. ये एक केवल नजरिया है जिससे मैं सहमत नहीं हूं. एग्जिट पोल केवल मानसिक दबाव बानने के लिए होते हैं."
Results will be different than exit polls, alliance govt will be formed. There is atmosphere of fear in UP, which can affect a voter's answer when asked on their preferences. Even if someone has voted for us (SP-RLD), they can end up saying BJP out of fear: Jayant Chaudhary, RLD pic.twitter.com/363copdf7v
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 8, 2022
जयंत चौधरी ने आगे कहा कि, "10 मार्च को यूपी के नतीजे इन एग्जिट पोल से बहुत अलग होंगे और देखना गठबंधन की सरकार बनेगी." उन्होंने आगे कहा कि, "यूपी में डर का माहौल है. अगर किसी ने हमे (एसपी-सपा) के गठबंधन को वोट दिया है तो वो डर के मारे बीजेपी को देने की बात कह देते हैं." उन्होंने कहा कि, "हमने लोगों में गठबंधन को लेकर उत्साह देखा है. लोग बदलाव चाहते हैं और मुझे पूरा यकीन है कि इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी."
यह भी पढ़ें.