गुरदासपुर: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने बेटे सनी देओल के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा दिया है. धर्मेंद्र ने कहा है कि अगर उन्हें पता होता कि सनी देओल गुरदासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं वो उन्हें चुनाव लड़ने से मना कर देते. बता दें कि बीजेपी ने सनी देओल को दिवंगत अभिनेता और सांसद विनोद खन्ना की सीट गुरदासपुर से मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला उपचुनाव में जीते सुनील जाखड़ से है.
अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा, ''मुझे गुरदासपुर पहुंच कर पता चला कि सनी बलराम जाखड़ के बेटे सुनील के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है. बलराम जाखड़ के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे थे.सुनील मेरे बेटे जैसा है. धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने 2004 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान के चुरू से बलराम जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. बता दें कि इसके बाद धर्मेंद्र बीजेपी के टिकट पर बीकानेर से लड़े थे और जीत दर्ज की थी.
धर्मेद्र ने कहा, ''यह नियति है जो हमें गुरदासपुर ले आई है, यहां पहुंचने के बाद, मैंने पूछा कि बलराम जाखड़ का बेटा सन्नी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है ? मुझे बताया गया कि वह वही व्यक्ति है. अगर मुझे पहले से पता होता कि सुनील यहां से लड़ रहे हैं तो हो सकता है कि मैं मना कर देता. लेकिन अब हम मैदान में हैं और अब कुछ नहीं बदला जा सकता.''
उन्होंने कहा कि मुझे विधायक और सांसद का भी अंतर नहीं पता था, बलराम जाखड़ ने उसे राजनीति का पहला पाठ पढ़ाया. मैंन राजस्थान में उनके लिए प्रचार किया, लेकिन हम गुरदासपुर में हैं और हमें जो लड़ाई दी गई है उसे लड़ेंगे. मैं वादा करता हूं कि प्रचार के दौरान जो भी वादे किए गए हैं, उन्हें निभाया जाएगा.
जब धर्मेंद्र को बताया गया कि सुनील जाखड़ ने सनी देओल को स्थानीय मुद्दों पर बहस की चुनौती दी है तो उन्होंने कहा कि सनी बहस नहीं कर सकता. सुनील के पास अनुभव है और उनके पिता भी नेता थे. हम फिल्म इंडस्ट्री से हैं. हम यहां बहस करने नहीं आए हैं. हम यहां लोगों की समस्याएं सुनने आए हैं.
उन्होंने कहा, ''हम नेता नहीं हैं, फिल्म इंडस्ट्री में भी नंबर एक और दे के लिए राजनिति होती है लेकिन मैंने वहां भी की क्योंकि हम चालाक लोग नहीं हैं, हम भावुक लोग हैं. मैंने सनी से कहा था कि राजनीति बहुत कठिन है लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि वो पहले ही चुनाव लड़ने के लिए हां कर चुके हैं. मुझे नहीं पता कि उससे हां किसने कहा लेकिन अब हम लड़ाई के मैदान में हैं और हम भागेंगे नहीं."