The Great Khali Joins BJP: पूर्व रेसलर द ग्रेट खली (Great Khali) ने राजनीतिक पारी शुरू कर दी है. वह गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले द ग्रेट खली ने बीजेपी का दामन थामन के बाद पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है. 


द ग्रेट खली का असली नाम  दलीप सिंह राणा (Dalip Singh Rana) है.  उन्होंने कहा कि बीजेपी से जुड़ने के बाद अच्छा लगा रहा है. पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता, लेकिन मैं भारत आया क्योंकि मुझे देश से प्यार है. मैंने देखा है कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है. मुझे लगा क्यों ना देश में रहकर, साथ जुड़कर देश को आगे ले जाने में योगदान दूं. 






केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि द ग्रेट खली के हमारे साथ जुड़ने से यह युवाओं के साथ-साथ देश के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा. वहीं, द ग्रेट खली के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ग्रेट खली को उनके इंस्टाग्राम के अनुसार बीजेपी में शामिल होते देखकर अच्छा लगा, उनके प्रशंसकों को लगता है कि वह असंभव काम कर सकते हैं. पीएम मोदी और उनके बीच काफी समानता है.


खली 7 फिट 1 इंच लंबे हैं. उन्होंने WWE के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है. वह टीवी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुके हैं. WWE में जाने से पहले खली पंजाब पुलिस में ASI के पद पर थे. 49 वर्षीय द ग्रेट खली पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन हैं. उन्हें अमेरिका में 2021 के प्रतिष्ठित डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम क्लास में शामिल किया गया था. 


ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri Case: जेल से रिहा होगा गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा Ashish Mishra, हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने दी जमानत


UP Election: मतदान के पहले दिन राकेश टिकैत बोले- लोगों में करंट, सरकार ने जो किया उसका दिखेगा असर