Year Ender 2023: साल 2023 जाने को है, यह साल कई राजनीति उतार-चढ़ाव का गवाह रहा. पांच राज्यों को नया सीएम देने वाला दिसंबर कुछ ही महीने में बीते कल की बात बन जाएगा, लेकिन यह साल कई मायनों में खास होगा. यह जाने से पहले कई पार्टियों को नए साल के लिए नया जोश देकर जा रहा है. खासकर भारतीय जनता पार्टी को.
बीजेपी ने इस महीने जिस तरह पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से तीन में शानदार प्रदर्शन किया है. इस जीत ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी में नया जोश भर दिया है. हम बात करेंगे 2023 में हुए विधानसभा चुनावों के बारे में और जानेंगे कि आखिर इनमें कौन जीता और कौन हारा.
इन राज्यों में हुए चुनाव
1. कर्नाटक
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 224 सीटों के लिए 10 मई 2023 को मतदान हुआ. 13 मई को चुनाव परिणाम आए. इसमें कांग्रेस ने 136 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया. बीजेपी को 65 सीटों पर जीत मिली, जबकि जेडीएस ने 19 सीटें जीतीं. अन्य के खाते में 4 सीटें आईं.
2. मिजोरम
मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 7 नवंबर 2023 को मतदान हुआ. 40 सीटों के लिए वोटिंग हुई और इसके नतीजे 3 दिसंबर को आए. इसमें जोरम पिपुल्स मूवमेंट (ZPM) को 27, मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को 10, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 2, कांग्रेस को 1 और निर्दलीय को 1 सीट पर जीत मिली.
3. छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दो चरणों में मतदान हुआ. 7 नवंबर को पहले चरण में 20 सीटों के लिए वोटिंग हुई, जबकि 17 नवंबर को 70 सीटों के लिए मतदान हुआ. तीन दिसंबर को चुनाव के नतीजे आए, जिसमें बीजेपी को 54 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की. 1 सीट अन्य के खाते में आई.
4. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर 2023 को विधानसभा की 230 सीटों के लिए मतदान हुआ. इसमें भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके अलावा कांग्रेस ने 66 सीटें जीतीं, जबकि 1 सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी ने जीत दर्ज की.
5. राजस्थान
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. 3 दिसंबर को रिजल्ट आया. इसमें बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस को 69, बसपा को 2 और अन्य को 15 सीटें मिलीं. यहां बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला.
6. तेलंगाना
तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर 2023 को मतदान हुआ. तीन दिसंबर को वोटों की गिनती की गई. यहां कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया और 10 साल से सत्तारूढ़ भारत ऱाष्ट्र समिति (BRS) के केसीआर को कुर्सी से बेदखल किया. बीआरएस को इस चुनाव में 39 सीटों पर जीत मिली, जबकि भारतीय जनता पार्टी के 8 विधायक जीते. वहीं, एआईएमआईएम ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की. एक सीट अन्य के खाते में गई.
ये भी पढ़ें