योगेंद्र यादव का बड़ा दावा सुन BJP की बढ़ेगी टेंशन, जानिए क्या कहा
Yogendra Yadav Predicted BJP Seats: राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने जो कहा है उससे बीजेपी की चिंता बढ़ सकती है. उन्होंने बीजेपी की सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है.
Yogendra Yadav Predicted BJP Seats: लोकसभा चुनाव में चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अब तक हर पार्टी अलग-अलग दावे कर खुद को मजबूत बता रही है. इसी बीच राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने जो कहा है उससे बीजेपी की चिंता बढ़ सकती है. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि चार चरण के वोटिंग में ही साफ है कि बीजेपी 272 के आंकड़ें से भी नीच चली गई है.
बता दें कि चार चरणों की वोटिंग के बाद बीजेपी 400 पार का नारा बुलंद कर रही है तो वहीं कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष कहा रहा है कि मोदी सरकार की विदाई तय है. ऐसे में योगेंद्र यादव का दावा विपक्ष को खुश तो बीजेपी की चिंता बढ़ा सकती है.
योगेंद्र यादव ने क्या कहा
योगेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी सोच रही है उसको 2019 से भी बड़ी जीत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है. मैंने स्थिति का जायजा ग्राउंड पर जाकर लिया है. जब नतीजे आएंगे तो बीजेपी 250 सीटों से भी कम जीतेगी. वहीं पूरे NDA को मिला लें तो वो 268 सीटों तक जाएगी. योगेंद्र यादव ने कहा कि मैं साफ कहता हूं कि NDA सत्ता में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है बहुमत भी नहीं साबित कर पाएगी.
इससे पहले योगेंद्र यादव ने 12 मई को सोशल मीडिया पोस्ट में बिहार और यूपी को लेकर दावा किया था. उन्होंने लिखा था,''बिहार में भी उत्तर प्रदेश की तरह चुनावी भूचाल के संकेत हैं. प्रदेश की 7 सीटों में घूमने पर हमें एनडीए के 1/3 वोट खिसकते दिखे. लेकिन अगर उससे कहीं कम यानी एनडीए का 1/5 वोट टूटता है तो भी पासा पलट जाएगा और दोनों पक्ष बराबर होंगे: 22 एनडीए: 18 महागठबंधन.'
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरणों की वोटिंग हो गई है और अब 20 मई को पांचवें चरण के लिए मतदान होना है. नतीजे चार जून को आएंगे.