Haryana Elections 2024: हरियाणा में कौन जीत रहा चुनाव? योगेंद्र यादव की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
Haryana Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बाद अब योगेंद्र यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस में मची कलह को लेकर भी बयान दिया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव को बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं ने नाक की लड़ाई बना दी है. दोनों पार्टियो के दिग्गज रैली कर सरकार बनाने का दावा करते नजर आ रहे हैं. इस बीच स्वराज पार्टी के नेता और चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है. इससे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले भी भविष्यवाणी की थी, जो लगभग सटीक साबित हुई.
हरियाणा चुनाव को लेकर योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी
योगेंद्र यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तीन संभावनाओं का जिक्र किया है. उनका मानना है कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही है. उन्होंने कहा, "मैं जमीन पर घूम करा हूं, देख रहा हूं और उसके बाद कह रहा हूं." एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, "हरियाणा चुनाव को लेकर संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा, "पहली संभावना है कि कांग्रेस के पक्ष में हवा चल रही है. दूसरी संभावना ये है कि कांग्रेस के पक्ष में आंधी चल रही है. तीसरी संभावना है कि कांग्रेस के पक्ष में सुनामी चल रही है."
योगेंद्र यादव ने कहा, "हरियाणा का चुनाव कांग्रेस के पक्ष में और बीजेपी के विपक्ष में जा चुका है और इसकी वजह कांग्रेस नहीं है. इस चुनाव के शुरू होने से पहले तीन पार्टियों ने इसको लड़कर इसका फैसला कर दिया, वो हैं- जवान, किसान और पहलवान. ये तीन लोगों ने पहले ही फैसला कर दिया है."
कांग्रेस में मची कलह पर क्या बोल गए योगेंद्र यादव
हरियाणा कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के बीच मची कलह के बाद पार्टी के हाईकमान को एक्टिव होना पड़ा था. कई राजनीति विश्लेषक ये कयास लगा रहे थे कि कुमारी सैलजा पार्टी से नाराज चल रही हैं. इसे लेकर योगेंद्र यादव ने कहा, "जमीन पर ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है, जिससे ये लगे कि कांग्रेस के भीतर खींचतान है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस में खींचतान रही है, लेकिन ऐसी खिंचतान किस पार्टी में नहीं है, बीजेपी में इसे ज्यादा है."
ये भी पढ़ें : 'लोगों का जीवन 10 साल कम हो गया', दिल्ली के प्रदूषण को लेकर ये क्या बोले गए नितिन गडकरी