दिल्ली चुनाव: देरी के लिए योगी आदित्यनाथ ने शाहीन बाग को जिम्मेदार ठहराया, कहा- पूरी व्यवस्था खराब हुई
चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में बीजेपी ने अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. बीजेपी नेता शाहीन बाग में आंदोलन कर रहे लोगों के जरिए केजरीवाल और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं.
दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान अब आखिरी दौर में पहुंच चुका है. पांच दिन बाद दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. आम आदमी पार्टी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों को निशाने पर ले रखा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक सभा में देरी से पहुंचने के लिए शाहीन बाग के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''मैं ठीक 5 बजे आपके बीच आता. लेकिन शाहीन बाग के धरने के कारण पूरी दिल्ली की व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने की कोशिश हो रही है. जगह-जगह लोग जाम से परेशान हैं. दिल्ली के हजारों नौजवान नौकरी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा जाते हैं मगर वो वक्त पर ड्यूटी नहीं पहुंच रहे, जिस वजह से मल्टिनैशनल कंपनी उनकी तनख्वाह में भारी कटौती करती हैं.''
निशाने पर केजरीवाल और कांग्रेस
योगी आदित्यनाथ ने इसी तरह से हरकेश नगर, तुगलकाबाद में रामवीर सिंह बिधूड़ी की हरकेश नगर की जनसभा में भी देरी से पहुंचने की वजह योगी ने शाहीन बाग धरने की वजह से लगे जाम को बताया. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएए के विरोध-प्रदर्शन के नाम पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले और सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले कांग्रेस और केजरीवाल गैंग के ही लोग थे.
उन्होंने कहा कि ''इन प्रदर्शनों के दौरान जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्तियों को क्षति पहुंचाई है, उनसे वसूली तो होकर ही रहेगी. यह शुरू भी हो गई है. ऐसा सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. केजरीवाल और कांग्रेस नहीं.''
दिल्ली: कपिल मिश्रा ने फिर किया विवादित ट्वीट, कहा- AAP का नाम मुस्लिम लीग होना चाहिए
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीधी टक्कर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मानी जा रही है. 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सिर्फ तीन सीटों पर जीत मिली थी. दिल्ली में 8 तारीख को मतदान होना है, जबकि नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा.
Delhi Election: गांधी परिवार की पांच रैलियों के पीछे का क्या है गणित?