लोकसभा चुनाव 2019: YSR कांग्रेस ने जारी की लोकसभा के 25 और विधानसभा के 175 उम्मीदवारों की सूची
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने लोकसभा के 25 और विधानसभा के 175 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. प्रदेश में 11 अप्रैल को लोकसभा और विधानसभा के एक साथ चुनाव होने हैं.
![लोकसभा चुनाव 2019: YSR कांग्रेस ने जारी की लोकसभा के 25 और विधानसभा के 175 उम्मीदवारों की सूची YSR Congress releases Lok Sabha and assembly election candidates list लोकसभा चुनाव 2019: YSR कांग्रेस ने जारी की लोकसभा के 25 और विधानसभा के 175 उम्मीदवारों की सूची](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/17132539/ysr.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस ने राज्य के 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा रविवार को कर दी. राज्य में लोकसभा और विधानसभा के लिए 11 अप्रैल को एक साथ चुनाव होने हैं.
वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने उम्मीदवारों की यह सूची जारी की. सूची जारी करने से पहले जगनमोहन रेड्डी ने अपने दिवंगत पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी को कडप्पा जिले के इदुपुलापाया में श्रद्धांजलि अर्पित की.
जगन मोहन रेड्डी ने बताया कि लोकसभा की 25 सीटों के उम्मीदवारों में से सात उम्मीदवार पिछड़े वर्ग, चार उम्मीदवार अनुसूचित जातियों और एक उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति से हैं. इसके अलावा विधानसभा की 175 सीटों के उम्मीदवारों में से 41 उम्मीदवार पिछड़े वर्ग से हैं और पांच उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के हैं.
वाईएसआर कांग्रेस ने लोकसभा सीटों पर केवल दो उम्मीदवार ऐसे उतारे हैं जो 2014 में सांसद चुने गए थे. बाकी के 23 सीटों पर पार्टी ने इस बार नए उम्मीदवारों का चयन किया है.
देश में इस बार लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होना है. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा जबकि आखिरी चरण का चुनाव 19 मई को है. इस बार लोकसभा चुनाव का परिणाम 23 मई को घोषित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- BJP ने घोषित की अरुणाचल और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट दक्षिण और पूर्वोत्तर के 9 राज्यों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक, दिल्ला का लैंगिक अनुपात सबसे खराब बिहार: नवादा सीट नहीं बचा पाए गिरिराज लेकिन बेगूसराय से चुनाव लड़ने के आसार, शाहनवाज को टिकट मिलना मुश्किल देखें वीडियो-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)