प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैजिक 2014 ही नहीं 2019 में भी पूरे भारतवर्ष में बरकरार है. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से ये साफ हो गया है कि देश में मोही लहर का कोई भी जवाब नहीं है पीएम नरेन्द्र मोदी के काम से देश खुश है.
पीएम नरेन्द्र मोदी की इस प्रचंड जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवराज सिंह ने भी उन्हें अपना बधाई संदेश दिया. युवराज ने पीएम की जीत के बाद ट्वीट किया और कहा, ''हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस ऐतिहासिक जीत पर ढेर सारी बधाई.''
आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में बीजेपी की ऐसी लहर है कि देश के कई राज्यों में बीजेपी को 50 फीसदी से अधिक वोट मिले हैं. इतना ही नहीं ये जीत बीजेपी के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है.
साल 2014 में बीजेपी को 282 सीटें मिलीं थीं, जबकि इस बार उनका आंकड़ा 300 के भी पार जाता दिख रहा है.
लोकसभा चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक जीत पर युवराज सिंह ने दी बधाई
एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 May 2019 12:10 PM (IST)
पीएन नरेन्द्र मोदी की इस प्रचंड जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवराज सिंह ने भी उन्हें अपना बधाई संदेश दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -