फिल्म 'सांवरिया' को रिलीज हुए 13 साल पूरे हो चुके हैं. इसी के साथ सोनम कपूर को भी फिल्म इंडस्ट्री में 13 साल पूरे हो चुके हैं जिन्होंने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म से लॉन्च होने से पहले सोनम असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करती थीं.



अपनी फिल्म 'द जोया फैक्टर' के प्रमोशन के दौरान सोनम ने खुलासा किया था कि जब उन्होंने अपनी मां सुनीता कपूर को यह कहा था कि वह कॉलेज नहीं जाना चाहती हैं बल्कि संजय लीला भंसाली की असिस्टेंट बनना चाहती हैं तो मां ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था. मां के मना करने के बाद सोनम ने अपने पिता अनिल कपूर से बात की जो कि ये बात भूल गये थे कि संजय लीला भंसाली विधु विनोद चोपड़ा के तब असिस्टेंट थे जब उन्होंने 1942: ए लव स्टोरी बनाई थी. अनिल ने सोनम को कहा कि वह पर्सनली संजय को नहीं जानते. तब, सोनम ने पिता को ये कहकर मना लिया कि रणबीर कपूर भी संजय को एक फिल्म में असिस्ट कर रहे हैं.



जब सोनम संजय लीला भंसाली से पहली बार मिलीं तो वो ये बात नहीं जानते थे कि सोनम अनिल कपूर की बेटी हैं क्योंकि अनिल ने अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखा था. सोनम ने इंटरव्यू में बताया था-''जब मैं पहली बार उनसे मिलने उनके ऑफिस गई तो मैं बैठी हुई थी. वह चर्च से लौटे थे. उन्होंने मुझे देखा और बोले-तुम एक्टिंग करना चाहती हो? क्या तुम ऑडिशन देने आई हो? मैंने कहा-नहीं सर, मैं असिस्टेंट बनने आई हूं. संजय ने जवाब दिया-तुम्हें एक्टिंग करनी चाहिए. मैंने कहा ओके.''



इसके बाद जब संजय को मालूम हुआ कि मैं कौन हूं और मेरे पिता कौन हैं तो वो अपसेट हो गए. उन्होंने मुझसे कहा-''क्या तुम्हें परमिशन मिलेगी? मैं तब 17 साल की थी और बहुत झूठ वगेरह बोल के वहां पहुंची थी. लेकिन मुझे सब अपने बल पर मिला.'' इसके बाद सोनम और रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से डेब्यू किया जो कि बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. लेकिन सोनम-रणबीर के करियर चमक गए. दोनों बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने में कामयाब रहे.