15 साल की इस पाकिस्तानी पॉप सिंगर ने गाया था Firoz Khan की फिल्म कुर्बानी का हिट गाना, मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड
फिल्म कुर्बानी जिसका हिट गाना था आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए जो जीनत अमान पर फिल्माया गया था. ये गाना उस वक्त जबरदस्त हिट हुआ था.
![15 साल की इस पाकिस्तानी पॉप सिंगर ने गाया था Firoz Khan की फिल्म कुर्बानी का हिट गाना, मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड 15 year old Pakistani pop singer sang Firoz Khan hit song from the film qurbani received Filmfare Award 15 साल की इस पाकिस्तानी पॉप सिंगर ने गाया था Firoz Khan की फिल्म कुर्बानी का हिट गाना, मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/04034625/Nazia2.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिरोज खान (Firoz Khan) की फिल्म कुर्बानी (Qurbani Movie), जिसका हिट गाना था 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए', जो जीनत अमान (Zeenat Aman) पर फिल्माया गया था. ये गाना उस वक्त जबरदस्त हिट हुआ था और उस दौर में पब, डिस्को में जमकर बजाया जाता था. इसके अलावा ये गाना उस वक्त ऑर्केस्ट्रा की शान बन गया था. वहीं आज भी इस गाने को खूब पसंद किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने को गानी वालीं केवल 15 साल की पाकिस्तानी पॉप सिंगर थीं जिनका नाम था नाजिया हसन (Nazia Hassan).
इस गाने के लिए मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड
![15 साल की इस पाकिस्तानी पॉप सिंगर ने गाया था Firoz Khan की फिल्म कुर्बानी का हिट गाना, मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/04034640/Nazia1.gif)
इस गाने की पॉपुलैरिटी के बारे में इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके लिए नाजिया हसन को बेस्ट फीमेल सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. अब बात ये कि आखिर नाजिया को बॉलीवुड में ये गाना गाने का मौका मिला कैसे? दरअसल, इसका श्रेय भी फिरोज खान को ही जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लंदन में फिरोज खान की पहली बार मुलाकात नाजिया से हुई थी, तब वो उनका गाना सुनकर उनके फैन बन गए थे. जिसके बाद ही उन्होंने कुर्बानी का ये गाना नाजिया को ऑफर किया और नाजिया ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया.
15 साल की उम्र में गाया ये हिट गाना
![15 साल की इस पाकिस्तानी पॉप सिंगर ने गाया था Firoz Khan की फिल्म कुर्बानी का हिट गाना, मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/04034657/Nazia.gif)
जब नाजिया ने ये हिट गाना गाया उस वक्त पॉप सिंगर की उम्र महज 15 साल ही थी. लेकिन इतनी कम उम्र में इस तरह का गाना गाकर उन्होंने वाकई तारीफ के काबिल काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि इस गाने के बाद उन्हें बॉलीवुड में एक्टिंग का ऑफर भी मिला था लेकिन चूंकि नाजिया को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसीलिए उन्होंने फिल्मों में काम करने का ऑफर स्वीकार नहीं किया. फिलहाल नाजिया इस दुनिया में नहीं हैं. 35 साल की उम्र में ही नाजिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
ये भी पढ़ेंः Saif-Amrita के तलाक पर क्या सोचती हैं बेटी Sara Ali Khan, खुद कही थी ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)