15 years of Omkara: हर बार एक फिल्म आती है जो आप पर छाप छोड़ जाती है. उन्ही में से एक है फिल्म ओमकारा. जैसे ही ओमकारा ने अपनी रिलीज़ के 15 साल पूरे किए. एक्टर विवेक ओबेरॉय ने फिल्म के कुछ किस्से साझा किए. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित ओमकारा एक डाकू ओमकारा शुक्ला पर आधारित है जिसका किरदार अजय देवगन ने निभाया था. इस फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॉय और सैफ अली खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ये फिल्म शेक्सपियर के नाटक ओथेलो पर आधारित थी.



यह फिल्म अपने गानों के लिए भी काफी मशहूर हुई थी. खासकर बिपाशा बसु का गाना बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया काफी हिट हुआ था. विवेक ओबेरॉय ने इस गाने की शूटिंग को याद करते हुए कहा, ‘ये जादुई गाना था. विशाल जी इस फिल्म में एक गीत बनाना चाहते थे. वो गुलजार साहब के पास गए और उन्हें गाना लिखने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि न केवल ये एक अच्छा गाना होना चाहिए, बल्कि ये एक हिट गाना भी होना चाहिए था. तुरंत गुलजार साहब लाइनें लेकर आए और सभी ने जवाब दिया कि हमारे पास एक विजेता है.’


विवेक ओबेरॉय ने आगे बताया कि, ‘जिस दिन इस गाने की शूटिंग हो रही थी उस दिन रात को बहुत ठंड थी और हमने पूरी रात शूटिंग की थी. ये पहली बार था जब मैंने देखा कि जब गाना बज रहा था तो हर कोई अपने पैरों पर नाच रहा था और गाने की थाप पर झूम रहा था. गणेश आचार्य गाने को कोरियोग्राफ कर रहे थे. बिपाशा बसु, सैफ अली खान, दीपक डोबरियाल, और मैं गाने में नाच रहे थे और जब भी वो गाना बजता तो हम ही नहीं सचमुच हर कोई हिलने लगता था. कड़ाके की ठंड और आधी रात थी और इतना सब होने के बावजूद गाने ने हर किसी को अपना दिल बहलाने पर मजबूर कर दिया.'