मंदिर के बाहर गुलशन कुमार पर दागी गईं थी 16 गोलियां, ये थी वजह
गुलशन कुमार का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ. गुलशन कुमार की अंडरवर्ल्ड के द्वारा दिनदहाड़े हत्या करवा दी गई थी.
नई दिल्ली: म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज की स्थापना करने वाले गुलशन कुमार की आज जयंती है. शुरुआती समय में अपने पिता के साथ जूस की दुकान चलाने वाले गुलशन कुमार ने अपनी जिंदगी में खूब शोहरत हासिल की. गुलशन कुमार के पिता दिल्ली के दरियागंज में जूस बेचा करते थे, जहां वह अपने पिता के साथ काम किया करते थे. इसे बाद उन्होंने अपना खुद का काम करने का फैसला किया और दिल्ली में ही कैसेट्स की दुकान खोली. गुलशन कुमार ने कड़ी मेहनत से कुछ साल में ही अपनी कंपनी को देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी बना दिया.
आज गुलशन कुमार हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत से अलग पहचान कायम की. 12 अगस्त 1997 को गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी. इस दिन गुलशन कुमार सुबह पूजा करने मंदिर गए हुए थे, जहां उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मुंबई के अंधेरी में मौजूद जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर गुलशन कुमार पर 16 गोलियां चलाई गई थीं. जिसमें उनकी जान चली गई. दरअसल गुलशन कुमार से अंडरवर्ल्ड फिरौती मांग रहा था जो उन्होंने देने से साफ मना कर दिया था. एक वेबसाइट के मुताबिक दाऊद इब्राहिम ने गुलशन कुमार से 10 करोड़ की फिरौती मांगी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलशन कुमार की हत्या में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम का नाम लिया जाता है. एक वेबसाइट के मुताबिक अबू सलेम के कहने पर दो शार्प शूटर दाऊद मर्चेंट और विनोद जगताप ने गुलशन कुमार की हत्या की थी. विनोद जगताप ने 9 जनवरी 2001 को कुबूल किया कि उसने गुलशन कुमार को गोली मारी. विनोद को हत्या के लिए साल 2002 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. दाऊद मर्चेंट को भी इस मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी. लेकिन दाऊद मर्चेंट 2009 में परोल पर रिहाई के दौरान फरार हो गया और बांग्लादेश भाग गया था.
ये भी पढ़ें:
ठंडे पानी में नहाते इरफान खान का वीडियो आया सामने, बेटे बाबिल ने शेयर की पिता की खास यादें
अंबानी परिवार ने की थी ऋषि कपूर के इलाज के दौरान मदद, नीतू ने भावुक पोस्ट लिखकर कहा शुक्रिया