प्रीति जिंटा, सैफ अली खान और शाहरुख स्टारर 'कल हो ना हो' की रिलीज़ को 17 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रीति ने सोशल मीडिया पर लिखा, कल हो ना हो को याद कर रही हूं. इस मूवी में मुझे हँसना-रोना दोनों सिखाया है. इस एक्सपीरिएंस को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. दोस्तों एक ज्ञान सिर्फ ये है कि-आज अपनी ज़िंदगी पूरी तरह जी लो, क्या पता कल हो ना हो.


आपको बता दें कि इस फिल्म को दो नेशनल अवॉर्ड्स मिले थे.पहला सोनू निगम को टाइटल गाने के लिए तो दूसरा शंकर एहसान लॉय को म्यूजिक डायरेक्शन के लिए. करण जौहर ने इस फिल्म की कहानी लिखी थी और यह 27 नवंबर, 2003 को रिलीज़ हुई थी.

फिल्म में पहले करीना कपूर को रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया जिसके बाद प्रीति जिंटा को यह रोल करने को मिला. फिल्म में प्रीति के काम को काफी सराहना मिली थी. इस फिल्म को करण जौहर ने अपने पिता यश जौहर के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस किया था जिनकी इस फिल्म की रिलीज़ के कुछ समय बाद ही मौत हो गई थी.



फिल्म की शूटिंग के वक्त शाहरुख खान बीमार पड़ गए थे. उन्होंने करण से कहा था कि वह फिल्म में काम नहीं कर सकते. फिल्म के दौरान ही उनकी एक सर्जरी भी हुई थी और कुछ समय के ब्रेक के बाद उन्होंने दोबारा शूटिंग शुरू कर दी थी.