भारतीय सिनेमा में गानों का काफी महत्व है. कहा जाता है कि बिना गानों के ये सिनेमा अधूरा है यही कारण है कि गानों पर शुरु से लेकर आज तक खास ख्याल दिया जाता है. इंडस्ट्री में अब तक लाखों फिल्में बन चुकी हैं और इन लाखों फिल्मों में कई गाने हैं जो अपनी अलग पहचान रखते हैं. उन्हीं में से एक है रनवीर सिंह(Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) की सुपरहिट फिल्म बाजीराव मस्तानी(Bajirao Mastani) का गाना. इस गाने की खासियत है कि इसे 20 हज़ार शीशों यानि आईनों के साथ शूट किया गया था.
गाने के लिए बना था भव्य सेट
फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई थी जिसे डायरेक्ट किया था संजय लीला भंसाली ने. और ये बात हर कोई जानता है कि संजय लीला भंसाली की फिल्मों में सेट पर खास ध्यान दिया जाता है. और ऐसा ही कुछ इस फिल्म के साथ भी था. फिल्म पेशवा बाजीराव पर आधारित थी. जिसमें एक गाना था - दीवानी मस्तानी. जो मुख्य तौर पर दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था. हालांकि रनवीर और प्रियंका भी गाने में नज़र आए थे. इस गाने के लिए काफी भव्य सेट तैयार किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसमें 20 हज़ार शीशों का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि इसमें शूटिंग करना ना तो कोरियोग्राफर के लिए आसान था और ना ही सिनेमेटोग्राफर के लिए. लेकिन फिर भी ये गाना जब बनतर तैयार हुआ तो इसने खूब तारीफें लूटी.
स्पेशल ट्रिक्स से शूट हुआ गाना
इस गाने में हज़ारों शीशे थे, बड़ी यूनिट थी. लिहाज़ा गाने को शूट करने और इसे काफी खूबसूरत बनाने के लिए स्पेशल ट्रिक्स का सहारा लिया गया था. वहीं बात करें दीपिका की तो बाजीराव की मस्तानी ने इस गाने में गोल्डन हैवी लहंगा पहना था तो सेट भी गोल्डन कलर का था. जिससे ये गाना और भी खूबसूरत हो गया था.
ये भी पढ़ेंः Superhit Filmy Scene: कभी किसी फिल्म में नहीं देखा इतना डरावना सीन, डर के मारे निकल जाएगी आपकी चीख