Brazillian Rapper Murder: ब्राजीलियन रैपर एमसी ब्लैक (MC Black) जिनका पूरा नाम फ्रांसिसको यात्लो क्युलिवेरा  डी क्वेरोज ( Francisco Ytalo Qliveira de Queiroz) बताया जा रहा है, का मर्डर हो गया है. एमसी की लाश पॉपुलर बीच रिसॉर्ट फॉर्टेल्जा (Fortaleza ) में पाई  गई है. जानकारी के मुताबिक, यंग रैपर एमसी सोमवार से लापता थे. उन्होंने घर पर कहा था कि वो इरासमा (Iracema) बीच जाएंगे ताकि कुछ ढंग के वीडियो बना सके. 






रैपर को परिवार वालों ने किया ट्रेस


रैपर के परिवार वालों का कहना है कि वो उसके मोटरबाइक ट्रेकर के जरिए बीच तक पहुंचे थे. जहां आंखों देखा हाल वहां मौका ए वारदात पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया. लोगों ने बताया कि उन्होंने 2 आदमियों को स्टिक के साथ देखा था, जो रैपर को जबरदस्ती कार में बैठा रहे थे. रैपर के मिसिंग होने के 2 दिन बाद स्विमर्स ने उसकी बॉडी 'Leste-Oeste' बीच से निकाली. डेडबॉडी पर धारदार हथियार से वार करने के निशान थे. 


क्या थी रैपर के मर्डर की वजह 


रैपर के परिवार ने बाद में मीडिया को बताया कि शायद ये हत्या राइवल टिरीटोरी के चलते हुई है. इसके साथ ही परिवार का कहना था कि रैपर किसी भी गैंग एक्टिविटी में शामिल नहीं था. फिलहाल एमसी ब्लैक के घर में दुख का माहौल है.


बता दें कुछ वक्त पहले एक और ब्राजीलियन सिंगर की मौत हो गई थी. इस रैपर का नाम था एमसी केविन. केविन अपने होटल बॉलकनी से नीचे गिर गए थे. केविन ने कुछ टाइम पहले ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी भी की थी. अब एमसी ब्लैक की मौत के बाद एक बार फिर से आर्टिस्ट की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.


Bob Biswas: बॉब के कैरेक्टर के लिए Abhishek Bachchan को 100 किलो करना पड़ा था अपना वजन, एक्टर ने किया खुलासा


Bigg Boss 15: Vishal Kotian और Tejasswi Prakash की दोस्ती से जल रहे हैं Karan Kundrra, फैंस ने कहा- ''ये सस्ता कबीर सिंह हैं''