20 Years Of K3G: 'कृष' और छोटी 'पू' सभी हो चुके हैं बड़े, मिलें Jibraan Khan और Malvika Raaj से
K3G: करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी ग़म' की रिलीज़ को 20 साल पूरे हो चुके हैं. ये फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी जिसमें कई बड़े कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
20 Years Of K3G: सुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी ग़म' की रिलीज़ को 20 साल हो चुके हैं. फिल्म सिर्फ अपनी बड़ी स्टारकास्ट की वजह से ही नहीं बल्कि अपने सदाबहार डायलॉग्स के माध्यम से भी आज की पीढ़ी के बीच पॉपुलर है. फिल्म के गाने और स्टाइलिश कपड़ों ने भी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. वहीं, आज हम आपको, 'पू' से मिलवाते हैं. फिल्म में काजोल और शाहरुख खान के बेटे 'कृष' तो आपको याद ही होंगे? वह बड़े हो चुके हैं और उन्होंने फिल्म से अपने डायलॉग को रीक्रिएट किया है. एक्टर जिब्रान ख़ान ने फिल्म से अपना डायलॉग बोला,'अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना हो, कुछ पाना हो तो' जिब्रान ने टाइटल में लिखा, 'इस फिल्म में मुझे कैमरे के साथ प्यार हो गया और सेट पर करण जौहर और सभी कलाकारों का धन्यवाद #20YearsOfK3G.'
View this post on Instagram
वहीं, टंग ट्विस्टर को 'पूजा' उर्फ मालविका राज से बेहतर कौन कर सकता है, जिन्होंने फिल्म में छोटी करीना का किरदार निभाया था. मालविका ने एक रील शेयर करते हुए लिखा, 'K3G के 20 साल पूरे होने का जश्न. एक सदाबहार फिल्म, आइकनों के साथ स्क्रीन साझा करना और एक करण जौहर का निर्देशिक. K3G मेरे लिए एक वास्तविक सम्मान रहा है'.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा ने भी फिल्म 'कभी खुशी कभी ग़म' में अभिनय किया था. फिल्म में उनका एक कैमियो था. उन्होंने तब और अब के वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा: 'मेरी पहली फिल्म, एक एडी के रूप में मेरी पहली फिल्म. करण जौहर, ऐसी यादों के लिए धन्यवाद'. बात करें फिल्म की स्टारकास्ट की तो करण जौहर द्वारा निर्देशित कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, काजोल, करीना कपूर और ऋतिक रोशन बड़े स्टार्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी.
यह भी पढ़ेंः
TMKOC के Dilip Joshi ने शेयर की बेटी की शादी की प्यारी तस्वीरें, जोड़े को दिया आशीर्वाद