मुंबईः साल 2020  का फरवरी महीना  नेटफ्लिक्स के दर्शकों के लिए बेहद खास होगा. 'ताज महल 1989' वेब सीरीज 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. इसके पोस्टर को देखते हुए लोग अंदाजा लगा रहे है इस सीरीज में प्रेम कहानी होगी. इस सारीज में  अभिनेता नीरज काबी और अभिनेत्री  गीतांजलि कुलकर्णी नजर आएंगी 'ताज महल 1989' दोनों की जोड़ी परफ्केट बताई जा रही है, दोस्ती और  दिल के टूटने की एक झलक नजर आ रही  है.


नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को इस सीरीज का  ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें विभिन्न वर्ग के लोगों की भावनाओं और प्रेम कहानियों को दिखाने की कोशिश की गई है. नेटफ्लिक्स पर 14 फरवरी को रिलीज होने वाले इस सीरीज में दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा, अंशुल चौहान और अनुद सिंह ढाका भी नजर आएंगे हैं.


1980 के दशक में लखनऊ की भूमि पर आधारित 'ताज महल 1989' कई प्रेम कहानियों के बारे में बताया गया है. इनमें सभी लोगों को अपने प्यार को पाने के लिए कई तरह के संघर्ष को दिखाया गया है.


इसके ट्रेलर में कहानी की थोड़ी-बहुत झलक दिख रही है, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर कपल, उनके विद्यार्थी, एक पुराने भूले दोस्त, उसकी प्रेमिका और एक स्कूल में पढ़ने वाली लड़की का अपने से बड़े एक लड़के से प्यार दिखाया गया है, इन सभी की साधारण जीवन में कठिन कहानी को दिखाया गया है.


नीरज इसमें अख्तर बेग  के किरदार में नजर आएंगे वहीं  गीतांजलि सरिता बेग का किरदार निभाती दिख रही हैं.


पुलिस को लेकर किया गया अक्षय कुमार का ये ट्वीट हो रहा है वायरल