Biopics in 2022: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) फिल्म चकदा एक्सप्रेस (Chakda Xpress) से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. यह फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की बायोपिक है जिसमें अनुष्का मुख्य किरदार में नजर आएंगी. फिल्म की पहली झलक हाल ही में शेयर की गई है जिसमें अनुष्का टीम इंडिया की जर्सी पहने क्रिकेट के मैदान में नज़र आ रही हैं.
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. वैसे, बॉलीवुड में बायोपिक का ट्रेंड नया नहीं है. 2022 में 'चकदा एक्सप्रेस' के अलावा भी कई बायोपिक फ़िल्मी परदे पर नजर आएंगी.
पृथ्वीराज (Prithviraj)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar), मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) स्टारर यह फिल्म पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक है. अक्षय इसमें पृथ्वीराज की भूमिका में दिखेंगे जबकि संयोगिता के रोल में मानुषी छिल्लर दिखाई देंगी. फिल्म 21 जनवरी को रिलीज होनी थी लेकिन अब इसे कोरोना के चलते पोस्टपोन कर दिया गया है.
गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर इस फिल्म की कहानी लेडी डॉन गंगूबाई काठियावाड़ी पर आधारित है. फिल्म 18 फरवरी को रिलीज होनी है.फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों काफी पसंद किया गया था.
मेजर (Major)
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Sandeep Unnikrishnan) की बायोपिक इस साल 11 फरवरी को रिलीज हो सकती है. इस फिल्म में अदिवी शेष (Adivi Sesh) मुख्य भूमिका निभाते आएंगे. ये फिल्म उनकी बॉलीवुड डेब्यू मूवी है.
शाबाश मिठू (Shabaash Mithu)
क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) की ज़िंदगी पर बनी फिल्म शाबाश मिठू (Shabaash Mithu) भी इस साल दर्शकों के सामने आएगी. इस फिल्म के डायरेक्टर सृजित मुखर्जी हैं और तापसी पन्नू इसमें मिताली राज का किरदार निभाती हुई दिखेंगी.
फिल्म 4 फरवरी को रिलीज होनी है लेकिन कोरोना के बढ़ते केसे के चलते देखना होगा कि फिल्म तय समय पर रिलीज होती है या फिर रिलीज डेट आगे बढ़ती है.
Watch: Alia Bhatt ने कैमरा के सामने किया ऐसा काम, Ranbir Kapoor को होगी खूब जलन !