21 Years Of Lagaan: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जानें वाले आमिर खान (Aamir Khan) की क्रिकेट ड्रामा लगान (lagaan) को 15 जून को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो गए है. इसे सेलिब्रट करने के लिए आमिर आज अपने घर मरीना में एक गेट टुगेदर रख रहें है जिसमें फिल्म की कास्ट भी शामिल होगी. बता दें यह फिल्म आमिर खान के दिल के बेहद करीब है.


लगान अपने समय की सबसे सफल फिल्मों में से एक है और कहा जाता है कि यह एक एवरग्रीन फिल्म है जिसे हर एज ग्रुप के लोग एक साथ बैठ के एंजॉय सकते हैं. लगान भारत के इतिहास में मदर इंडिया के अलावा दूसरी एकमात्र ऐसी फिल्म बन गई जिसे बेस्ट फॉरेन लैगुएज फिल्म के लिए ऑस्कर्स में नॉमिनेट किया गया था. फिल्म को रिलीज हुए 21 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन फिल्म की लोकप्रियता जस की तस बनी हुई है.


आमिर खान के घर होगा जश्न
फिल्म की विरासत का जश्न मनाने के लिए, स्टार कास्ट आज आमिर खान के घर  पर इकट्ठा होने के लिए तैयार है. पिछले साल इस मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म की पूरी टीम वर्चुअली एक साथ आई थी. इस तरह से कह सकते है कि तक ​​​​कि एक महामारी भी स्टार्स को फिल्म की जीत की घोषणा करने से नहीं रोक सकी.


वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें: Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर एक हफ्ते तक सो नहीं पाईं थी आलिया भट्ट, खुद बताई वजह


Varun Dhawan Video: किलर मूव्‍स से वरुण धवन ने टाइगर श्रॉफ को भी किया इंप्रेस, आपने देखा ये वीडियो?