फिल्म 'सोल्जर' ने पूरे किए 22 साल, Preity Zinta ने शेयर किया एक दिलचस्प किस्सा
आपको बता दें कि ‘सोल्जर’ प्रीति जिंटा की साइन की हुई पहली फिल्म थी लेकिन उसी साल एक अन्य फिल्म ‘दिल से’ की रिलीज ‘सोल्जर’ से पहले हो गई और इस प्रकार ‘दिल से’ प्रीति जिंटा के लिए डेब्यू फिल्म साबित हुई.
बर्फीली वादियों में शूट होने वाले सीन्स में आपने अक्सर देखा होगा कि हीरोइन कम कपड़ों में होती है और हीरो ऊपर से लेकर नीचे तक ऊनी कपड़ों में लदा हुआ होता है. तो हम आपको बता दें कि ‘सोल्जर’ एक ऐसी फिल्म थी जिसमें प्रीति जिंटा ने तो ठंड से बचने के लिए पूरे कपड़े पहने हुए थे लेकिन हीरो बॉबी देओल बेहद कम कपड़ों में थे.
Remembering #Soldier my super Hot & super Cool movie. So many things to be grateful for... My warm clothes for starters... It was freezing cold & so windy when we were shooting. On the other side poor Bobby was feeling so cold and shivering???? pic.twitter.com/9s9Qe0EXjM
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) November 20, 2020
जी हां, फिल्म सोल्जर अपनी रिलीज को 22 साल पूरे कर चुकी है और इस मौके पर प्रीति जिंटा ने यह किस्सा शेयर करते हुए फिल्म के मेकर्स को इस बात के लिए धन्यवाद कहा है. ट्विटर पर लिखी एक पोस्ट में प्रीति कहती हैं , “ सोल्जर मेरी सुपर हॉट और सुपर कूल फिल्म, कई बातों की लिए आभारी हूं ...जैसे मुझे दिए गए गर्म कपड़े ..मुझे याद है कि जब हम शूटिंग कर रहे थे तब बेहद ठंड थी और तेज हवा भी चल रही थी. वहीं दूसरी तरफ बॉबी ठंड से कांप रहे थे”.
इस ट्वीट के साथ ही प्रीति जिंटा ने फिल्म के बेहतरीन टाइटल ट्रैक्स के लिए इसके मेकर्स रमेश तौरानी और डायरेक्टर अब्बास-मस्तान का आभार व्यक्त किया है.आपको बता दें कि ‘सोल्जर’ प्रीति जिंटा की साइन की हुई पहली फिल्म थी लेकिन उसी साल एक अन्य फिल्म ‘दिल से’ की रिलीज ‘सोल्जर’ से पहले हो गई और इस प्रकार ‘दिल से’ प्रीति जिंटा के लिए डेब्यू फिल्म साबित हुई.
सोल्जर से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स की बात करें तो इस फिल्म के लिए गुलशन ग्रोवर और अमरीश पुरी को भी साइन किया गया था. हालांकि, दोनों ही अभिनेताओं ने इस प्रोजेक्ट से आगे चलकर हाथ खींच लिए थे. वहीं, फिल्म में दिखाया गया एक सीन जिसमें दलीप ताहिल, बॉबी देओल को एक सीक्रेट पैसेज से लेकर जाते हैं, असल में सिडनी अंडरवाटर एक्वेरियम में फिल्माया गया था.