परफेक्ट लेडी बॉस लुक के लिए Anushka Sharma ने पहना पैंटसूट, हर बार दिखाया दिलकश अंदाज़
खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक शानदार कलाकार तो हैं ही, साथ ही वो अपने फैशन सेंस के लिए भी काफी पॉपुलर हैं....
![परफेक्ट लेडी बॉस लुक के लिए Anushka Sharma ने पहना पैंटसूट, हर बार दिखाया दिलकश अंदाज़ 3 times Anushka Sharma made a pantsuit look good परफेक्ट लेडी बॉस लुक के लिए Anushka Sharma ने पहना पैंटसूट, हर बार दिखाया दिलकश अंदाज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/04/747593fd68b94e2d673b8a8942e33b03_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बीनेशन कही जाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) काफी समय से फिल्मों में दिखाई नहीं दी हैं. लेकिन इससे उनकी फैन फॉलोइंग पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं पड़ा है. वहीं, जब बात आती है फैशन की तो अनुष्का आमतौर पर इसे सुरक्षित तरीके से खेलती हैं, लेकिन कई बार ऐसा हुआ है जब उन्होंने वाकई में अपने लुक से हर किसी को हैरान किया है.
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा की फैशन सेंसिटिविटी को कैजुअल आउटफिट्स के साथ ज्यादा जोड़ा जाता है. वहीं, कभी-कभी वो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट जरूर करती हैं. अनुष्का शर्मा अक्सर सॉफ्ट लुक कैरी करना पसंद करती हैं. आमतौर पर वो बॉयफ्रेंड जींस और सिंपल टी-शर्ट में कैजुअल लुक कैरी करती हुई दिखाई देती हैं. अपने लुक में नयापन लाने के लिए उन्होंने यहां प्लेड थ्री पीस सूट पहना था. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने टाई और बूट्स पहने थे. लेकिन जिस चीज ने हमारी नजर पकड़ी वो थे एक्ट्रेस के ईयर कफ. यह एकमात्र एक्सेसरी थी जिसे उन्होंने इस लुक के साथ पेयर किया था.
View this post on Instagram
किसी गोल्डन क्वीन की तरह अनुष्का शर्मा ने यहां गोल्डन पैंटसूट पहना था. इस लुक में एक्ट्रेस रैट्रो वाइव्स दे रही थीं. स्लीक हेयर और ब्लैक हील्स के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया था.
View this post on Instagram
एक बार फिर अनुष्का ने हमें कटआउट टक्सीडो सूट में हैरान किया. कटआउट स्लीव, पॉकेट वॉच और चेन डिटेलिंग ने उनके आउटफिट को शानदार बनाया.
यह भी पढ़ेंः
Ananya Panday या Tara Sutaria, थाई-हाई स्लिट आउटफिट में किसने मारी बाज़ी?
वन शोल्डर आउटफिट्स में खूब जचती हैं Nora Fatehi, लड़कियां इस स्टाइल को जरूर करना चाहेंगी फॉलो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)