एक्सप्लोरर
Advertisement
Hum के 30 साल: Jumma Chumma के लिए Sudesh Bhosle ने 17 घंटे की थी नॉन स्टॉप रिकॉर्डिंग
फिल्म के 30 साल पूरे होने पर दिए एक इंटरव्यू में ‘हम’ में काम कर चुकीं शिल्पा शिरोड़कर और सिंगर सुदेश भोंसले ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. शिल्पा के मानें तो ‘हम’ के समय वह एक न्यूकमर थीं.
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक ‘हम’(Hum) ने अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं. यह फिल्म 31 जनवरी 1991 को रिलीज हुई थी. ‘हम’ ना सिर्फ अपनी ज़बरदस्त स्टोरी लाइन बल्कि ‘जुम्मा चुम्मा दे दे…’ सॉन्ग के चलते भी बेहद पॉपुलर हुई थी. फिल्म में अपने दौर के बड़े स्टार्स अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और रजनीकांत(Rajnikant)के साथ ही गोविंदा (Govinda), किमी काटकर(Kimi Katkar), दीपा साही(Deepa Sahi), शिल्पा शिरोड़कर(Shilpa Shirodkar), डैनी डेंजोंगप्पा(Denny Denzonpa), कादर खान(Kader Khan), अनुपम खेर(Anupam Kher) और अन्नू कपूर(Annu Kapoor)जैसे स्टार्स शामिल थे.
फिल्म के 30 साल पूरे होने पर दिए एक इंटरव्यू में ‘हम’ में काम कर चुकीं शिल्पा शिरोड़कर और सिंगर सुदेश भोंसले ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. शिल्पा के मानें तो ‘हम’ के समय वह एक न्यूकमर थीं. शिल्पा, अमिताभ बच्चन की बड़ी फैन हैं और ऐसे में फिल्म ‘हम’ में साथ करना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था.
शिल्पा कहती हैं कि उनके कोस्टार गोविंदा उन्हें कई मर्तबा डांस की रिहर्सल करवाया करते थे, बड़े स्टार होने के बावजूद वो रत्ती भर नखरे नहीं दिखाते थे. वहीं, शिल्पा को कादर खान साहब से भी डायलॉग डिलीवरी कैसे की जाती है, यह सीखने में मदद मिली थी. शिल्पा ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि ‘हम’ की शूटिंग के दौरान वह यॉट (नाव) में गिर गईं थीं, जिससे उन्हें काफी चोट लगी थी और लगभग हफ्ते भर अस्पताल में रहना पड़ा था.
वहीं, फिल्म ‘हम’ में अमिताभ बच्चन के ऊपर फिल्माए जा रहे गाने गा रहे सुदेश भोंसले भी उस समय इंडस्ट्री में न्यूकमर थे. सुदेश बताते हैं कि फिल्म में अमिताभ जी की आवाज़ में उन्हें गाना गाने का मौक़ा मिला था, हालांकि वह उस समय इतने नर्वस थे कि कुछ भी खा नहीं सके थे और 17 घंटे (सुबह 9 बजे से रात 2 बजे तक) 25 कप चाय पीकर गाना रिकॉर्ड करते रहे थे. सुदेश कहते हैं कि ‘जुम्मा चुम्मा दे दे…’ सॉन्ग ने उनकी किस्मत ही बदल दी थी और यह सॉन्ग उनके करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement