अगर सिनेमा भारत का दिल है, तो संगीत उसकी आत्मा है. ये वो दुनिया है जहां एक्टर्स अपनी अलग-अलग भूमिकाओं से हमें हर बार एक नई दुनिया में ले जाते हैं. जब भी हम कोई फिल्म देखते हैं, तो उसके गाने हमें सुकून देते हैं. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक शानदार एक्टर्स हैं जिनमें से कुछ के पास सिंगिंग का हुनर भी है. जो फिल्मों में कई गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं और फैंस ने उनके गानों को पसंद भी किया है. इसीलिए आज की स्टोरी में हम आपके लिए उन एक्टर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग से भी करोड़ों रुपये कमा सकते हैं.



Amitabh Bachchan- इस लिस्ट की शुरुआत करते हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम के साथ. ये एक ऐसे कलाकार हैं जिनकी आवाज को कभी नहीं भुलाया जा सकता. अमिताभ ने फिल्म सिलसिला' में 'रंग बरसे' और फिल्म 'निशब्द' में 'रोजाना' गाया, जिन्हें फैंस ने बेहद पसंद किया. इसके अलावा दर्शकों का ऑल टाइम फेवरेट उनका पॉप वीडियो सॉन्ग 'एक रहिम ईर, एक रहीन बीयर' है.



Priyanka Chopra- प्रियंका चोपड़ा ग्लैमर की दुनिया पर राज करने वाली एक्ट्रेस हैं. एक्टिंग से लेकर सिंगिंग तक वो हर काम में माहिर हैं. उनका म्यूजिक एलबम 'इन माई सिटी' ने पूरी दुनिया में हंगामा कर दिया था. पीसी का फिल्म 'मैरी कॉम' में गाया हुआ गीत 'चारो' भला कौन भूल सकता है. इसके अलावा क्या आपने प्रियंका का मराठी गाना 'बाबा' सुना है? अगर नहीं, तो यहां सुनिए.



Alia Bhatt- आलिया ने फिल्म 'हाईवे' में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान (A.R Rahman) के साथ अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. आलिया ने अपने आपको ना सिर्फ एक अदाकारा के रुप में साबित किया है बल्कि उनकी आवाज भी लोगों के दिल तक पहुंची है.



Aamir Khan- मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक शानदार एक्टर हैं इस बात से हर कोई वाकिफ है. आमिर ने फिल्म 'गुलाम' में 'आंती क्या खंडाला' और फिल्म 'तारे जमीन पर' में 'बम बम बोले' गाकर हर किसी को हैरान कर दिया था.