डिजिटल दुनिया हमारे जीवन में पूरी तरह से दाखिल हो चुकी है. इन दिनों दर्शक एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी प्लेटफार्मों का खूब सहारा ले रहे हैं. दर्शकों के साथ-साथ कलाकारों के पास भी कटेंट्स की भरमार है. आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बड़े स्टार अपना डेब्यू कर चुके हैं. कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें फिल्मों में करने के लिए कुछ ज्यादा ऑप्शन्स नहीं मिल रहे थे लेकिन उनके करियर को एक बड़ा मौका दिया ओटीटी प्लेटफॉर्म ने.
Abhishek Bachchan- इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अभिषेक बच्चन एक शानदार एक्टर हैं. लेकिन वो बॉलीवुड में एक शानदार एक्टर के रूप में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे क्योंकि दर्शकों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया या उनका उस तरह से स्वागत किया जैसा उन्हें होना चाहिए था. इस साल, उन्होंने वेब सीरीज 'ब्रीद: इन द शैडो' में काम किया, इस सीरीज ने अभिषेक के लिए कई और दरवाजे खोल दिए हैं.
Bobby Deol- हाल ही में 'क्लॉस ऑफ 83' और 'आश्रम' जैसी वेब सीरीज की अपार सफलता के बाद बॉबी का करियर नई ऊंचाइयों पर है. कुछ समय पहले तक लोग उन्हें भूलते जा रहे थे लेकिन ओटीटी प्लेटफार्मों ने उन्हें वो मौका दिया जिससे वो एक बार फिर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाने में कामयाब हो सके.
Amit Sadh- वैसे तो अमित साध ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है लेकिन वेब सीरीज 'ब्रीथ' के बाद उन्हें एक नई पहचान मिली. आज अमित के पास कई फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज के भी बहुत से ऑफर हैं.
Sharman Joshi- शरमन ने 'गोलमाल', '3 इडियट्स' और 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्में की. लेकिन सफल फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद भी उनका करियर कुछ खास नहीं चल पा रहा था. फिर ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'बरिश' से उन्हें एक नई पहचान मिली. दर्शकों को इस सीरीज में शरमन का किरदार काफी पसंद आया.