अपनी आवाज़ से दिलों पर राज करने वाले किशोर कुमार ने की थी 4 शादियां, सब बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां रहीं
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर-सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) भले ही आज हमारे बीच ना रहे हों लेकिन वो अपनी अदाकारी और मदमस्त आवाज से खुद को अपने चाहने वालों के दिलों में अमर कर गए हैं
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर-सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) भले ही आज हमारे बीच ना रहे हों लेकिन वो अपनी अदाकारी और मदमस्त आवाज से खुद को अपने चाहने वालों के दिलों में अमर कर गए हैं. किशोर कुमार की प्रोफेशनल लाइफ जितनी कामयाब रही उनकी निजी जिंदगी में उन्हें उतनी ही नाकामयाबी मिली.
किशोर कुमार ने अपनी जिंदगी में 4 शादियां की. साल 1950 में किशोर दा ने पहली शादी सत्यजीत रे की भतीजी रूमा गुहा ठाकुरता से की थी. एक्ट्रेस-सिंगर रूमा से शादी के बाद साल 1952 में किशोर के घर बेटे 'अमित कुमार' का जन्म हुआ. लेकिन धीर-धीरे रूमा और किशोर का रिश्ता कमजोर पड़ने लगा. जहां रूमा अपने करियर को छोड़ना नहीं चाहती थीं तो वहीं किशोर चाहते थे कि रूमा घर पर रहकर बेटे की देखभाल करें. इसी अनबन की वजह से दोनों ने साल 1958 में तलाक लेने का फैसला किया.
रूमा से अलग होने के बाद किशोर कुमार ने बॉलीवुड सुपरस्टार 'मधुबाला' (Madhubala) से शादी करने का फैसला किया. इतना ही नहीं मधुबाला से शादी करने के लिए किशोर कुमार ने अपना धर्म तक बदल दिया था जिसकी वजह से उन्हें अपना नाम 'करीम अब्दुल' रखना पड़ा था. मधुबाला काफी समय से दिल की बीमारी से जूझ रही थी जिसके चलते साल 1969 में मधुबाला का निधन हो गया.
किशोर कुमार ने मधुबाला के निधन के कई साल बाद एक्टर शम्मी कपूर की पहली पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस योगिता बाली (Yogeeta Bali ) से दिल लगाया और दोनों ने शादी कर ली. शादी के शुरुआती वक्त में दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन धीरे-धीरे योगिता और किशोर कुमार के बीच झगड़े होने लगे जिसकी वजह से दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं सका और शादी के कुल 2 साल बाद ही योगिता और किशोर एक-दूसरे से अलग हो गए.
योगिता बाली से तलाक के बाद किशोर कुमार ने बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस लीना चंदावरकर (Leena Chandavarkar) से की. दरअसल, लीना की पहली शादी साल 1975 में सिद्धार्थ बंडोडकर से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उनके पति का निधन हो गया. पति की मौत के बाद लीना डिप्रेशन में रहने लगीं जिसके बाद उनके पिता उन्हें वापस अपने घर ले आए. फिर लीना ने दोबारा फिल्मों में काम करना शुरू किया जहां उन्हें किशोर कुमार मिले. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और शादी कर ली. साल 1987 में किशोर दा इस दुनिया को अलविदा कह गए.