हिंदी सिनेमा में कई स्टार ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से खूब वाहवाही तो लूटी मगर उसके बाद भी उन्हें बॉलीवुड में वो मुकाम नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिए था. इसी के चलते आज की स्टोरी में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक सबकी वाहवाही लूटी लेकिन फिर भी उन्हें स्टारडम नहीं मिला.
Chitrangada Singh- एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने अपना बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'ये साली जिंदगी' से की थी. इस फिल्म को सभी ने सराहा. जिसके बाद वो 'देसी बॉयज', 'इंकार', बाज़ार, 'हजारो ख़्वाहिशें ऐसी', 'आई मी और मैं' जैसी कई फिल्मों में दिखाई दीं. बेहतरीन एक्ट्रेस होने के बाद भी आज उनके पास बॉलीवुड में काम नहीं है.
Adah Sharma- रजनीश दुग्गल के साथ हॉरर फिल्म '1920' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा ने पहली ही फिल्म से दर्शकों की तारीफ बटोरी थी. इसके बाद अदा 'हंसी तो फंसी' और 'कमांडो 2' जैसी फिल्मों में नज़र आईं.
Ronit Roy- रोनित ने ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि टीवी सीरियल्स में भी काम कर नाम कमाया है. हर बार अपने किरदार के लिए तारीफ बटोरने वाला ये कलाकार आज तक स्टारडम के मामले में पीछे ही रहा.
Swara Bhaskar - स्वारा भास्कर बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने कई बड़े बैनर की फिल्मों में काम किया और हर बार लोगों ने उनकी अदाकारी की तारीफ भी की. मगर फिर भी वो उस मुकाम पर नहीं पहुंच सकीं जहां तक वो पहुंचना चाहती थीं.
Mahie Gill- डायरेक्टर अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म देव डी में अपनी अदाकारी से सबको हैरान करने वाली एक्ट्रेस माही गिल ने साहेब बीवी और गैंगस्टर और पान सिंह तोमर जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर भी वो ज्यादा नाम नहीं कमा सकी.