वैसे तो बॉलीवुड में कई दशकों से ये बहस छिड़ी हुई है कि क्यों एक हीरो को हीरोइन से ज्यादा फीस मिलती है. लेकिन इसके बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्हें अपने मेल को-स्टार्स से ज्यादा फीस मिली है. इसी के चलते आज की इस खास पेशकश में हम आपको बॉलीवुड की उन हसीनाओं के बारे में बातने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी फिल्म में मेल एक्टर से ज्यादा रकम ली है.
Kareena Kapoor- मां बनने के बाद करीना ने 'वीरे दी वेडिंग' और 'गुड न्यूज' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. एक रिपोर्ट्स के अनुसार आज करीना एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वहीं फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के लिए बेबो को 7 करोड़ रुपये की फीस मिली थी जो बाकी सभी एक्टर्स से ज्यादा थी.
Deepika Padukone- इसमें कोई शक नहीं है कि दीपिका बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार दीपिका एक फिल्म के लिए 26 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. वहीं आपको बता दें कि दीपिका को फिल्म 'पद्मावत' के लिए लगभग 12 करोड़ की रकम मिली थी और रणवीर सिंह को 7-8 करोड़ रुपये मिले थे. खबरों की मानें तो दीपिका को फिल्म 'पीकू' के लिए भी अमिताभ और इरफान से ज्यादा फीस मिली थी.
Alia Bhatt- बताया जाता है कि आलिया हर फिल्म के लिए 22 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. सूत्रों के अनुसार आलिया को फिल्म 'राजी' के लिए 10 करोड़ रुपये मिले, जबकी विक्की कौशल को फिल्म के लिए 4 करोड़ मिले थे.
Shraddha Kapoor- खबर है कि श्रद्धा कपूर हर फिल्म के लिए 23 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'स्त्री' में उन्हें 7 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दिए गए थे वहीं राजकुमार राव की फीस इससे कम थी.
Kangana Ranaut- बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत को 'जजमेंटल है क्या' के लिए राजकुमार राव से ज्यादा फीस मिली थी. खबरों की मानें तो फिल्म 'रंगून' में भी कंगना रनौत को सैफ अली खान और शाहिद कपूर से ज्यादा फीस दी गई थी.