आपने अक्सर यह सुना होगा कि लोग पहले किसी और प्रोफेशन में थे और बाद में एक्टर बन गए. लेकिन यह बहुत ही कम सुनने में आता है कि कोई व्यक्ति एक्टिंग के करियर को बीच में छोड़ दे या किसी और प्रोफेशन में चला जाए. ताज़ा खबर आमिर खान के भांजे इमरान खान की है जिनके बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने एक्टिंग से संन्यास ले लिया है. आइए जानते हैं कुछ अन्य ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में जिन्होंने एक्टिंग के करियर को बीच में ही टाटा बाय-बाय कर दिया.


ट्विंकल खन्ना



बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल ने ‘बरसात’, ‘मेला’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में काम किया था. हालांकि, फ़िल्मी करियर में अपेक्षाकृत सफ़लता ना मिलती देख ट्विंकल ने इससे किनारा करना ही बेहतर समझा. फिलहाल ट्विंकल एक फेमस इंटीरियर डिज़ाइनर, राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं.


आदित्य नारायण



बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के सुपुत्र आदित्य नारायण ने भी एक फिल्म ‘शापित’ करने के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली थी. आदित्य अब टीवी शोज को होस्ट करते हैं.


राहुल रॉय



फिल्म ‘आशिकी’ से रातों रात स्टार बने राहुल ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन आशिकी जैसा जलवा दिखाने में कामयाब नहीं हो सके. बीतते समय के साथ राहुल बॉलीवुड से पूरी तरह गायब हो गए, कह सकते हैं कि राहुल ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी. राहुल को हाल के दिनों में बिग बॉस से कुछ फेम ज़रूर मिला था लेकिन देखा जाए तो वह भी नाकाफी साबित हुआ.


कुमार गौरव



बॉलीवुड में जुबली स्टार के नाम से फेमस रहे राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने अपनी पहली फिल्म ‘लव स्टोरी’ से सफलता के झंडे गाढ़ दिए थे. एक बार के लिए लगा था कि इंडस्ट्री को नया सुपरस्टार मिल चुका है लेकिन कुमार दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में नाकामयाब रहे. कई असफल फ़िल्में करने के बाद कुमार गौरव ने एक्टिंग छोड़ दी और बिज़नस करने लगे. आपको बता दें कि कुमार एक ट्रेवल कंपनी के मालिक हैं.


डिनो मोरिया



साल 1999 में आई फिल्म ‘प्यार में कभी-कभी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले मॉडल डिनो मोरिया ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन दर्शकों के बीच वह अपनी अलग पहचान बनाने में सफल नहीं हो सके. डिनो मोरिया ने भी कुछ फ़िल्में करने बाद एक्टिंग से किनारा कर लिया. इनदिनों डिनो मुंबई में एक रेस्तरां चलाते हैं.