बॉलीवुड में इन 5 इंडियन एयरफोर्स पर बनी फिल्मों ने जीता दर्शकों का दिल
अब तक बॉलीवुड में अलग-अलग मुद्दों पर फिल्में बन चुकी हैं. कई दशकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री दर्शकों को लुभा रही है
अब तक बॉलीवुड में अलग-अलग मुद्दों पर फिल्में बन चुकी हैं. कई दशकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री दर्शकों को लुभा रही है. वहीं बॉलीवुड में अब तक भारतीय वायु सेना पर भी कई फिल्में बनी हैं. आज की इस खास पेशकश में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जो इंडियन एयरफोर्स पर बनी हैं.
Gunjan Saxena: The Kargil Girl- ये फिल्म इंडियन एयरफोर्स की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित है जिसमें जान्हवी कपूर (janhavi Kapoor) ने लीड रोल अदा किया है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने गुंजन सक्सेना के पिता का किरदार निभाया है.
Sangam- बॉलीवुड सुपरस्टार राज कपूर (Raj Kapoor) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'संगम' फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुंदर खन्ना की कहानी है. इस फिल्म में राज कपूर ने अभिनय भी किया था साथ ही फिल्म में वैजयन्ती (Vyjayanthimala) माला और राजेन्द्र कुमार (Rajendra Kumar) ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. ये फिल्म 1964 में रिलीज हुई थी.
Hindustan Ki Kasam - 1973 में आई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म को चेतन आनंद ने डायरेक्ट किया था. फिल्म हिंदुस्तान की कसम साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान इंडियन एयरफोर्स की भूमिका पर बेस्ड है. इस फिल्म ने प्रिया राजवंश (Priya Rajvansh) और राज कुमार (Raj Kumar) ने अहम भूमिका निभाई थी.
Mausam- शाहिद कपूर (Shahid Kapoora) और सोनम कपूर (sonam Kapoor) की इस फिल्म में शाहिद ने भारतीय वायु सेना के एक जवान की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म बाबरी मस्जिद के विध्वंस और मुंबई दंगों के को दर्शाती है. पंकज कपूर के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी.
Lalkar- ये फिल्म मशहूर डायरेक्टर रामानंद सागर (Ramanand Sagar) द्वारा लिखित एक हिंदी उपन्यास पर बेस्ड थी जो साल 1972 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra) और राजेंद्र कुमार ने इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर की भूमिका निभाई थी.