Aashram 2: Bobby Deol के अलावा इन 5 कलाकारों ने भी दी बेहतरीन परफॉरमेंस
इस सीरीज़ में बॉबी देओल ने काशीपुर वाले बाबा के किरदार में बढ़िया परफॉरमेंस दी है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. उनके अलावा इस वेबसीरीज़ में कई और कलाकारों ने भी बेहतरीन काम किया है जो तारीफ बटोर रहे हैं.
वेबसीरीज़ 'आश्रम' के बाद इसका सेकंड पार्ट 'आश्रम 2' पिछले दिनों रिलीज़ हुआ है. इस सीरीज़ में बॉबी देओल ने काशीपुर वाले बाबा के किरदार में बढ़िया परफॉरमेंस दी है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. उनके अलावा इस वेबसीरीज़ में कई और कलाकारों ने भी बेहतरीन काम किया है जो तारीफ बटोर रहे हैं. एक नज़र उन्हीं कलाकारों पर जिन्होंने किरदारों में जान डाल दी. त्रिधा चौधरी
इस वेब सीरीज़ में त्रिधा बबीता के किरदार में नज़र आई हैं. उन्होंने बॉबी देओल के साथ कई बोल्ड सीन्स भी दिए हैं जिसके कारण उनका चर्चा में आना लाज़िमी है. त्रिधा 'आश्रम' और 'आश्रम 2' से पहले 'बंदिश बैंडिट' वेबसीरीज़ में भी अहम किरदार निभाती दिखी थीं. चंदन रॉय सान्याल
इन्होंने भोपा स्वामी का किरदार निभाया है जो कि बाबा का दोस्त रहता है और आश्रम की सारी जिम्मेदारियां निभाता है. भोपा के किरदार में चंदन जंचे हैं क्योंकि वहशी बाबा का भोपा शांत साथी है जो हर चीज़ में उसके साथ खड़ा रहता है. अध्ययन सुमन
अध्ययन ने आश्रम वेबसीरीज़ में टिंका सिंह का किरदार निभाया है जो कि एक बहुत बड़ा रैपर है और उसके लाखों प्रशंसक हैं. उसे बाबाजी के साथ काम करने के लिए बुलाया जाता है जो कि सीरीज़ का बेहद अहम हिस्सा है. टिंका के कैची गाने सीरीज़ में कई ट्विस्ट और टर्न लेकर आते हैं. दर्शन कुमार
दर्शन ने उजागर सिंह का किरदार निभाया है जो कि एक पुलिस वाला है. उजागर का किरदार ऐसा है जो कि ड्रामेटिक अंदाज में बदलता हुआ दिखाई देता है. वह सिस्टम को बदलने में यकीन करता है. अनुप्रिया गोयनका
अनुप्रिया ने डॉक्टर नताशा का किरदार निभाया है जो कि उसूलों की पक्की है. अगर वह इतनी सशक्त ना होती तो उजागर सिंह जांच को इतनी आसानी से खत्म ना कर पाता. जान से मारने की धमकियाँ, हिंसा औ महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध डॉक्टर नताशा को हर सच की तह तक जाने के लिए प्रेरित करते हैं.