इन 5 बाल कलाकारों ने 2021 में अपने प्रदर्शन से हिंदी सिनेमा में मचा दी धूम, जानें किस-किस का नाम है शामिल
हिंदी सिनेमा ने हमें 2021 में कुछ अद्भुत बाल कलाकार दिए हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने हमें अपने प्रदर्शन से काफी इम्प्रेस किया, यहां लिस्ट मौजूद है.
5 Best Child Actors In 2021: हर साल की तरह इस साल भी कई बेहतरीन शो और फिल्में रिलीज़ हुई, जिन्होंने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बड़े तो बड़े कलाकारी के मामले में बच्चे भी इस साल किसी से पीछे नहीं रहे हैं. इसीलिए इस स्टोरी में हम आपके लिए साल 2021 के उन बाल कलाकारों का नाम लेकर आए हैं जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया.
Inayat Verma in Ajeeb Daastans: हमने 9 साल की बच्ची को 2020 में मिनी के रूप में लूडो में हमारा दिल चुराते हुए देखा है. इस साल भी, उन्होंने एंथोलॉजी फिल्म अजीब दास्तानों के खिलौना सेगमेंट में अपने प्रदर्शन से दर्शकों पर काफी प्रभाव डाला. उन्होंने नुसरत की छोटी बहन बिन्नी की भूमिका निभाई थी.
Sachin Chaudhary in Pagglait: फिल्म पग्लैट में सचिन चौधरी कम स्क्रीन टाइम में भी सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहे. पूरी फिल्म गंभीर विषय पर आधारित होने के बावजूद उनके डायलॉग आपके चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. पग्लैट के अलावा, उन्हें बॉम्बे बेगम्स में अमृता सुभाष के बेटे के रूप में भी देखा जा चुका है.
Pratyaksh Panwar in Aarya:वह शो में आर्या और तेज के सबसे छोटे बेटे आदित्य उर्फ आदि के रूप में दिखाई दिए. उन्हें देखकर खुशी हुई क्योंकि उनके किरदार को सभी को नोटिस किया कि जब परिवार में कुछ बड़ा होता है, तो इसका असर बच्चों पर भी पड़ता है.
Ashlesha Thakur in The Family Man Season 2 and Pagglait: एक्टर ने फैमिली मैन में धृति (मनोज बाजपेयी की बेटी) की भूमिका को बखूबी निभाया और फिल्म पग्लैट में उन्होंने अदिति (तरुण की बेटी) की भूमिका निभाई है.
Vedant Sinha in The Family Man Season 2: मनोज बाजपेयी के बेटे अथर्व की भूमिका निभाते हुए, वेदांत सिन्हा शो के स्टार थे. उन्होंने कुछ सबसे गंभीर पलों में भी सीरीज़ में मज़ा जोड़े रखा.
यह भी पढ़ेंः
2021 में हिंदी शो और फिल्मों के 5 सबसे ज्यादा दिल दहलाने वाले सीन, देखें लिस्ट
स्कूल की सीनियर होने की वजह से आज तक Ananya Panday को धमकाती हैं Sara Ali Khan, खुद किया खुलासा