बॉलीवुड के इन कपल्स ने कभी खाई थीं साथ-जीने मरने की कसमें, लेकिन कुछ समय बाद ही जुदा हो गई राहें
बॉलीवुड में अक्सर किसी ना किसी के लिंकअप की चर्चा होती रहती है. एक्टर्स एक साथ काम करते-करते एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठते हैं
![बॉलीवुड के इन कपल्स ने कभी खाई थीं साथ-जीने मरने की कसमें, लेकिन कुछ समय बाद ही जुदा हो गई राहें 5 Famous Bollywood Celebrity Couples Who Are Madly in love but now they are Separated बॉलीवुड के इन कपल्स ने कभी खाई थीं साथ-जीने मरने की कसमें, लेकिन कुछ समय बाद ही जुदा हो गई राहें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/22202841/saif-amrita.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड में अक्सर किसी ना किसी के लिंकअप की चर्चा होती रहती है. एक्टर्स एक साथ काम करते-करते एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठते हैं. इतना ही नहीं ये स्टार्स प्यार में इतने दीवाने हो जाते हैं कि साथ में जीने-मरने की कसमें तक खा लेते हैं. हालांकि इनमें से बहुत से कपल्स ऐसे हैं जिन्होंने एक-दूसरे से बेशुमार मोहब्बत तो की लेकिन फिर भी उनकी राहें जुदा हो गई. आज की स्टोरी कुछ ऐसे ही कपल्स के नाम.
Saif Ali Khan- Amrita Singh - सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में मुस्लिम रीति रिवाज़ के साथ शादी की थी. उस वक्त सैफ की उम्र 21 साल और अमृता 33 साल की थी. एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि अमृता के घर एक डिनर डेट से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और उसी शाम सैफ ने अमृता को किस भी किया था. हालांकि दोनों की प्रेम कहानी ने 13 साल बाद दम तोड़ दिया और साल 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया.
Sushmita Sen-Vikram Bhatt- सुष्मिता सेन और डायरेक्टर विक्रम भट्ट का रिश्ता भी किसी से छिपा हुआ नहीं था. दोनों ने एक साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिश्ते को कुबूल भी किया था. जब सुष्मिता और विक्रम के रिश्ते को लेकर चर्चा हो रही थी उस वक्त विक्रम पहले से शादीशुदा और एक बेटी के पिता थे. सुष्मिता ने कहा था कि उनकी पत्नी, बेटी से उनका कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन दोनों का रिश्ता भी जल्द ही खत्म हो गया.
Kamal Haasan-Sarik- कमल हासन और सारिका एक-दूसरे के बहुत प्यार करते थे. दोनों ने साल 1988 में शादी की. एक इंटरव्यू में कमल हासन ने कहा था कि-'एक वक्त ऐसा था जब हम एक-दूसरे को देखे बिना रह नहीं सकते थे'. एक साथ फिल्मों में काम करते-करते दोनों को एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई. दोनों कुछ समय तक लिव-इन-रिलेशनशिप में भी रहे. सारिका शादी से पहले ही कमल की बेटी की मां बन चुकी थी. लेकिन शादी के 16 साल बाद साल 2004 में सारिका और कमल हासन का रिश्ता भी खत्म हो गया.
Farhan Akhtar-Adhuna Akhtar- फरहान अख्तर और सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना की जोड़ी भी बेहद खूबसूरत थी. खबरों की मानें तो फरहान ने अधुना से अपनी पहली मुलाकात में ही शादी के लिए पूछ लिया था. दोनों ने साल 2001 में शादी की थी लेकिन 15 साल बाद साल 2016 में ये जोड़ी भी जुदा हो गई यानि इन्होंने तलाक ले लिया.
Hrithik Roshan-Sussanne Khan- ऋतिक रोशन और सुजैन खान का नाम भी लिस्ट में शामिल है. साल 2000 में दोनों ने धूम-धाम से शादी रचाई थी. ऋतिक ने अपने एक इंटरव्यू में सुजैन के बारे में कहा था कि 'अगर सुजैन उनकी जिंदगी में नहीं होती तो वो कभी भी एक्टर नहीं बन पाते'. लेकिन इस खूबसूरत जोड़ी ने भी साल 2014 में तलाक दे लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)