बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नज़र आ चुके सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में 51 साल से ज्यादा का वक्त बिता दिया है. 1969 में उन्होंने फिल्म सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड में कदम रखा था तब से शुरू हुआ उनका फ़िल्मी सफर आज भी निरंतर जारी है. 78 साल की उम्र के हो चुके बिग बी आज भी 16-17 घंटे काम करते हैं और किसी यंग स्टार के मुकाबले ज्यादा बिजी रहते हैं. अपने फ़िल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक रोल अदा किए हैं. आपने उन्हें कई फिल्मों में हीरो के किरदार में देखा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी भी फ़िल्में हैं जिनमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों पर...


राम गोपाल वर्मा की आग



2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डाकू बब्बन सिंह का किरदार निभाया था. यह फिल्म शोले की रीमेक थी जो कि बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अजय देवगन, सुष्मिता सेन, निशा कोठारी जैसे कलाकार नज़र आए थे.


आंखे



2002 में रिलीज हुई इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन ने नेगेटिव शेड का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था. फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन, परेश रावल भी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में अमिताभ ने विजय सिंह राजपूत नाम के शख्स की भूमिका निभाई थी जो बैंक लूटने वाले गैंग का मुखिया बन जाता है.


परवाना



परवाना एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन पहली बार नेगेटिव किरदार में दिखाई दिए थे. उन्होंने फिल्म में कुमार सेन नाम के शख्स की भूमिका निभाई थी जो कि अपने प्यार को पाने के लिए क़त्ल तक कर सकता है. फिल्म 1971 में रिलीज़ हुई थी.


फरार



इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अपनी बहन की मौत का बदला लेने वाले शख्स की भूमिका में थे जो किसी भी हद तक जा सकता है.फिल्म में बिग बी के अलावा शर्मिला टैगोर, संजीव कुमार भी मुख्य भूमिका में थे.


डॉन



डॉन को अमिताभ बच्चन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है. फिल्म में बिग बी डबल रोल में दिखाई दिए थे. एक तरफ वो अंडरवर्ल्ड डॉन बने थे तो दूसरी तरफ उन्होंने डॉन के हमशक्ल विजय का रोल अदा किया था. दोनों की किरदारों में उन्हें जबरदस्त सराहना मिली थी.