Weekend Movie Marathon: Netflix पर आने वाले 5 नई International Thriller Movies, जिन्हें मिस नहीं करना चाहेंगे आप
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नए शो और फिल्में देखने के लिए अगर आप भी इंतज़ार कर रहे हैं तो हम आपके लिए वीकेंड के एंटरटेनमेंट का इंतज़़ाम करके लाए हैं....
![Weekend Movie Marathon: Netflix पर आने वाले 5 नई International Thriller Movies, जिन्हें मिस नहीं करना चाहेंगे आप 5 New International Thriller Movies Coming to Netflix That You Wont Want to Miss Weekend Movie Marathon: Netflix पर आने वाले 5 नई International Thriller Movies, जिन्हें मिस नहीं करना चाहेंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/e3fa713a7da8eaa8360837b787a8890c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weekend movie marathon: RUN – NETFLIX- सारा पॉलसन की मुख्य भूमिका वाली, 'रन' एक छोटे बच्चे की कहानी है. इस फिल्म में, क्लो (कीरा एलन) को उसकी मां डायने (सारा पॉलसेन) ने पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया था. जब से वो पैदा हुई थी तब से उसकी मां ने उसे पूरी तरह से कंट्रोल में किया होता है. यह एक डरावनी फिल्म है.
I CARE A LOT – NETFLIX-नेटफ्लिक्स की थ्रिलर कॉमेडी फिल्म में लीड रोल में हैं रोसमंड पाइक, जिनकी खूब तारीफ हो रही है. ये शो आपको बांधे रखेगा.
BECKETT – NETFLIX- ग्रीस में छुट्टियां मनाते हुए, अमेरिकी पर्यटक बेकेट (जॉन डेविड वाशिंगटन) अपनी जिंदगी में खूब भाग-दौड़ करता है. जैसे-जैसे सीरीज की कहानी आगे बढ़ती है वैसे वैसे ये और ज्यादा इंटरेस्टिंग होती जाती है.
GODZILLA VS. KONG – AMAZON PRIME VIDEO- कुछ चुनिंदा लोगों ने इसे सिनेमाघरों में देखने के अवसर का लाभ उठाया. गॉडज़िला: किंग ऑफ़ मॉन्स्टर्स की घटनाओं के ठीक बाद कहानी शुरू होती है. इस मूवी को लेकर लोगों में काफी बज़ बना हुआ है.
ARMY OF THE DEAD – NETFLIX- एक्शन से भरपूर फिल्म का निर्देशन ज़ैक स्नाइडर ने किया है और इसे स्नाइडर, शे हैटन और जॉबी हेरोल्ड ने लिखा है. आपको ये सीरीज जरूर पसंद आएगी.
यह भी पढ़ेंः
Nushrratt Bharuccha ने पनीर और सलाद खाकर किया अपना वजन कम, अब दिखती हैं परफेक्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)