5 Most Heartbreaking Moments From Hindi Movies In 2021: कभी-कभी हम किसी फिल्म या शो में कुछ ऐसे सीन देखते हैं जो थिएटर से बाहर निकलने के बाद भी हमारे साथ रहते हैं. चूंकि हमने पिछले काफी वक्त में सिनेमाघरों में शायद ही कोई फिल्म देखी हो. लेकिन अपने घर पर तो जरूर देखी हैं. या तो कुछ सीन वास्तविकता के बेहद करीब रहते हैं या इतने शानदार ढंग से फिल्माए जाते हैं कि सच लगते हैं. कारण जो भी हो, ये फिल्म का वो हिस्सा हैं जो इन फिल्मों और सीरीज़ को यादगार बनाते हैं. ऐसी ही एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं.
When Dimple couldn't see Vikram for the last time in Shershaah:कैप्टन विक्रम बत्रा की मृत्यु फिल्म का एक जरूरी पहलू था. डिंपल, विक्रम को आखिरी बार देखने के लिए दौड़ती है और जब वह चिता को जलती हुई देखती है तो टूट जाती है. हम सभी ने इसे होते हुए देखा है. लगभग हर दर्शक इस सीन में रोया है.
Aru and Aarya’s conversation in Aarya 2: सुष्मिता सेन स्टारर आर्या 2 एक उग्र महिला है जो अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकती है. उन बुरे पलों के बीच, हम उन्हें एक मां के रूप में देखते हैं जब वह अरु से बात करती है. सीन दोनों को उनके सबसे कमजोर रूप में दिखाता है.
When Milind dies in The Family Man 2: जब पुलिस स्टेशन में गोलीबारी में मिलिंद की मृत्यु हो जाती है तो हमें किरदारों के मानवीय पक्ष के साथ प्रस्तुत किया जाता है. इस इमोशनल सीन के बाद, श्रीकांत अपनी पत्नी को फोन करता है और टूटने से खुद को बचाता है.
The Jallianwala bagh massacre in Sardar Udham:ये फिल्म हमारे इतिहास की किताबों में दुखद जलियांवाला बाग हत्याकांड का विस्तृत विवरण है. लेकिन पर्दे पर उस हिंसा को देखते हुए जो दर्द होता है, वह बताया नहीं जा सकता. फिल्म का सीन उस पीड़ा को वयक्त करने में कामयाब रहता है.
When Vidya discovers the tigress was killed in Sherni:जब बाघिन अपने शावकों और विद्या को बचाने के लिए एक अनजान इलाके से गुज़रती है, तो दो कहानी समानांतर रूप से चलती हैं. दूसरी तरफ विद्या बाघिन को बचाने के लिए लड़ती है लेकिन असफल रहती है. उसकी मौत एक तरह का दर्द पैदा करती है जिसे विद्या ही समझ सकती थी.
यह भी पढ़ेंः
स्कूल की सीनियर होने की वजह से आज तक Ananya Panday को धमकाती हैं Sara Ali Khan, खुद किया खुलासा